तहसील सभागार में मनायीं गयी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 

उप जिलाधिकारी नायब तहसीलदार व अधिवक्ता संघ ने लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण पर करके मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस 

कृष्णा यादव,विशेष संवाददाता : तमकुहीराज / कुशीनगर।भारतवर्ष के लोह पुरुष के रूप में प्रसिद्ध सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती तमकुही राज तहसील सभागार में एकता दिवस के रूप में मनाई गयी।

यह भी पढ़ें :अंतरिक्ष से धरती पर आएगी बिजली, अमेरिका, चीन, जापान समेत कहीं देश आने वाले सालों में ऐसी क्षमता हासिल करने की दिशा में बढ़ रहे हैं।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विकास चंद नायब तहसीलदार  लक्ष्मी वर्मा वार काउंसिल के अध्यक्ष अशोक राय लेखपाल संघ तमकुही राज के अध्यक्ष शैलेश मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद सिंह पटेल ने चित्र पर माल्यार्पण करके लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल का प्रसिद्ध नारा एक भारत श्रेष्ठ भारत आज भी देश को प्रेरित करता है। भारत के लौह पुरुष के रूप में प्रसिद्ध सरदार वल्लभ भाई पटेल न केवल एक स्वतंत्रता सेनानी थे बल्कि एक दूरदर्शी नेता भी थे।

वार काउंसिल के अध्यक्ष अशोक राय ने कहा कि बल्लम भाई पटेल की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। वह एक मजबूत और दृढ़ संकल्पित व्यक्तित्व के धनी थे। सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में एक किसान परिवार में हुआ था। इस संसार पर लेखपाल संग तमकुही राज सहित अधिवक्ता राजस्व कर्मी आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :अंतरिक्ष से धरती पर आएगी बिजली, अमेरिका, चीन, जापान समेत कहीं देश आने वाले सालों में ऐसी क्षमता हासिल करने की दिशा में बढ़ रहे हैं।