तहसील परिसर में बने नवनिर्मित क्लाइंट सेड तथा इंटरलाकिंग का हुआ लोकार्पण

अधिवक्ताओ ने पांच सूत्रीय मांग पत्र विधायक को सौंपा

अहमद हुसैन, प्रदेश संवाददाता उप्र : tv9भारत समाचार : तमकुहीराज /कुशीनगर। जनपद कुशीनगर के तमकुही राज तहसील परिसर में विधायक निधि से 12 लाख रुपए में निर्मित क्लाइंट सेट तथा इंटरलॉकिंग का कार्य का लोकार्पण करने तमकुही राज के विधायक असीम कुमार राय पहुंचे हुए हैं ।

यह भी पढ़ें :वृक्षारोपण जन अभियान-2024 : 948 विरासत वृक्षों को संवारेगी योगी सरकार

उनके साथ तहसीलदार तमकुही राज चंदन शर्मा, सेवरही फारेस्ट रेंजर हरिकेश नायक तथा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक राय, मारकंडे वर्मा ,संजय कुमार गुप्ता ,जमील अहमद के साथ-साथ स्थानीय थाने की पुलिस मौजूद रही। लोकार्पण के बाद विधायक के द्वारा तहसील मीटिंग हाल में अधिवक्ता बंधुओ को संबोधित किया गया और अधिवक्ता हित के लिए हर संभव हर सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया ।

सभा के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के द्वारा पांच सूत्री मांग पत्र विधायक को सौंपा गया ।

जिस पर विधायक श्री राय ने कहा की हितकारी कार्य के लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह करूंगा और आप लोगों की हर जाइज मांगे समय से पूरी होगी ।

सभा के बाद विधायक श्री राय ,तहसीलदार तथा वन रेंजर के साथ-साथ वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सिंह के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया ।

इस अवसर पर तहसील परिसर में आए हुए तमाम फरियादियों के साथ साथ बार एसोसिएशन के सभी सदस्य तथा आम नागरिक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :वृक्षारोपण जन अभियान-2024 : 948 विरासत वृक्षों को संवारेगी योगी सरकार