तहसीलदार पर मुंशी के माध्यम से रकम वसूली कराने का आरोप

42 सेकंड का वीडियो भी जारी, तहसीलदार ने आरोपों को खारिज कर बताया कि मन मुताबिक फैसले के लिए बनाया ज़ा रहा दबाव

कृष्णा यादव, विशेष संवाददाता :तमकुहीराज/कुशीनगर।तहसील न्यायालय तमकुहीराज के एक अधिवक्ता ने तहसीलदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि प्राइवेट मुंशी के माध्यम से तहसीलदार ने उनके मुवक्किल से रिश्वत की वसूली की थी। परन्तु दूसरे पक्ष से ज्यादा पैसे लेकर उनके मुवक्किल के मुकदमे में दाखिल कायमी प्रार्थनापत्र को खारिज कर दिया। जबकि तहसीलदार ने आरोपों को खारिज किया है।

यह भी पढ़ें :जनपद बिजनौर में मॉडिफाई बुलेट बाइक के साइलेंसर पर कार्रवाई

अधिवक्ता मतिउल्लाह उर्फ मतुल अंजान का आरोप है कि तहसीलदार ने धारा 35 के एक मुकदमे में फैसला देने के लिए अपने प्राइवेट मुंशी के माध्यम से उनके मुवक्किल से दस हजार रुपये की मांग की थी। मुवक्किल ने प्राइवेट मुंशी को रकम दे दी तो 50 हजार रुपये की मांग की जाने लगी।

मुवक्किल ने पैसे नहीं दिए तो दूसरे पक्ष से ज्यादा पैसे लेकर उनके मुवक्किल के मुकदमे में दाखिल कायमी प्रार्थनापत्र को खारिज कर दिया गया। उनके मुवक्किल को प्राइवेट मुंशी के माध्यम से अपने चैंबर में बुलाकर रकम वापस कर दी। इसका 42 सेकंड का वीडियो भी जारी किया गया है।

तहसीलदार तमकुहीराज चंदन शर्मा ने आरोपों से खारिज किया है। कहा कि मन मुताबिक फैसले के लिए दबाव बनाने के लिए ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं। थानाध्यक्ष तमकुहीराज अतुल कुमार श्रीवास्तव ने भी तहरीर मिलने से इन्कार किया है।

यह भी पढ़ें :जनपद बिजनौर में मॉडिफाई बुलेट बाइक के साइलेंसर पर कार्रवाई