तमकुही राज से वाराणसी को जोड़ने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण जल्द शुरू, अधिग्रहित भूमि के लिए नोटिस जारी 

सड़क किनारे हरे वृक्षों का कटान तेजी पर गर्मी में विद्युत व्यवस्था बेहाल,तमकुही राज स्थित गाटा संख्या 1042 सहित अन्य गाटो की अभी तक पैमाई अधूरी संबंधित लोगों को नहीं मिली है नोटिस बरकरार है उहा-पोह की स्थिति ; मांगी गई प्रारूप पत्र 41 व 45 तथा 1359 फसली की प्रमाणित फोटो को लेकर कास्तकारों में उहापोह की स्थिति बरकरार

कृष्णा यादव, तमकुहीराज / कुशीनगर। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा कुशीनगर जनपद के तमकुही राज से वाराणसी जनपद को जोड़ने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का सर्वे का काम लगभग पूरा हो गया है। संबंधित काश्तकारों को नोटिस के माध्यम से आवश्यक प्रपत्र जमा करने की मांग की गई है। जिसको लेकर काश्तकारों में काफी कौतूहल एवं उहापोह की स्थिति मची हुई है।

यह भी पढ़ें :तमकुही राज से वाराणसी को जोड़ने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण जल्द शुरू, अधिग्रहित भूमि के लिए नोटिस जारी 

राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने एन एच 28 तमकुही राज से नई सड़क मार्ग एन एच 727 के निर्माण को हरी झंडी दिया है। फोरलेन सर्वे की जिम्मेदारी मध्य प्रदेश के एल एन मालवी इंफ्रा एजेंसी को सौंपी गई है।

जानकारी के अनुसार, एजेंसी ने सर्वे का कार्य लगभग पूरा कर लिया है। सड़क के बीच में आने वाले मकान, दुकान, खेत सहित अन्य की ड्राफ्टिंग कराई जा चुकी है। नदी नालों पर पुलिया का निर्माण एवं बिजली के पोल आदि को भी चिन्हित कर लिया गया है। इसकी सारी रिपोर्ट एन एच आई को एजेंसी द्वारा भेज दी गई है। सड़क निर्माण में पड़े वृक्षों को चिन्हित कर उसकी कटाई का कार्य धडल्ले से जारी है जिसके कारण विद्युत आपूर्ति गर्मी में बदहाल हो गई है।आम उपभोक्ता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

देवरिया कुशीनगर और सटे बिहार के गोपालगंज जिले के लाखों लोगों को सहूलियत मिलने वाली है। तमकुही राज से सलेमपुर को जोड़ने वाली लगभग 16 किलोमीटर फोरलेन का काम जल्द ही शुरू होने वाला है। फोर लाइन बनने के बाद व्यावसायिक गतिविधियां भी बढ़ेगी तथा लोगों को कम दूरी तय कर आवागमन की सुविधा प्रदान होगी। यह फोरलेन तमकुही राज से शुरू होकर सरेया बुजुर्ग, रकवा राजा,पंचदेवरी,कटेया,भोरे बाजार से सिसई बाजार भिनगारी बाजार, भाटपार रानी, सलेमपुर के नवलपुर में भागलपुर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। उत्तर प्रदेश के देवरिया व कुशीनगर जनपद के अलावा फोर लाइन गोपालगंज जनपद के पंचदेवरी कटेया और भोरे प्रखंड के 35 गांव से होकर गुजरेगा। इसके लिए 537 किसानों के28,1986 हेक्टेयर भूमि, का अभिग्रहण किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश सरकार ने भी तमकुही राज सलेमपुर मार्ग के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ने के बाद वाराणसी प्रयागराज सहित लखनऊ तथा दिल्ली में आने – जाने के लिए सुविधा प्रदान होगी। सर्वे में धीमी गति के कारण तमकुही राज स्थित गाटा संख्या 1042 1044 1045 1041व 1029 की अभी पूरी पैमाइश नहीं हो पाई है। क्योंकि एन एच 28 पर बने ओवर फ्लावर की पुलिया का मुंह पहले तिरछा तथा दूसरा सीधा है। जिनको मिलने में काफी मकाने प्रभावित हो रही हैं। इन मकानों की अभी पैमाई अधूरी है। संबंधित लोगों को कोई नोटिस नहीं मिला है जिससे लोगों में उहा पोह की स्थिति बरकरार है। जिन्हें नोटिस मिला है उनको सभी प्रपत्र साक्ष्य के रूप में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुशीनगर कार्यालय में जमा करना होगा।

ऐसी स्थिति में संबंधित लोगों को प्रपत्र 41 व 45 तथा म1359यय फसली की प्रपत्र लेने में काफी असुविधा हो रही है। सम्बन्धित लोगों ने जानकारी देते हुए सुगंमता से प्रपत्र उपलब्ध कराने की मांग अपर जिलाधिकारी से किया है।

यह भी पढ़ें :किसान पीजी कॉलेज सेवरही मे शिक्षक दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन