तमकुहीराज में गैर कानूनी ढंग से चल रहे हैं दर्जनों अल्ट्रासाउंड दवा की दुकान, पैथोलॉजी तथा महिला संबंधित अस्पताल
बिना डिग्री होल्डर धारक डॉक्टर गर्भवती महिलाओं की दवा तथा डिलेवरी कराने का कर रहे हैं कार्य,जच्चा बच्चा दोनों के जिंदगी के साथ हो रहा खिलवाड़, मौन है चिकित्सा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी
कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय नगर पंचायत उपनगर में स्वास्थ्य विभाग में फैली घोर लापरवाही के कारण गरीबों के जिंदगी के साथ दवा इलाज करने के नाम पर धन दोहन तथा जान जोखिम का खतरा बढ़ता जा रहा है। पूर्व में बहुत सी मासूम जिंदगी जच्चा- बच्चा डिलीवरी करने के दौरान मौत के आगोश में चले गए। जांच के नाम पर यदा -कदा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जांच की खानापूर्ति की गई। परंतु उससे भी ज्यादा आजकल चिकित्सा विभाग में अराजकता का बोलबाला कायम है।
समउर तमकुही मार्ग तमकुही तरया मार्ग तमकुही तहसील मार्ग तमकुही भटवालिया मार्ग तथा गोविंद नगर में दो दर्जन से ज्यादा गैर कानूनी ढंग से अल्ट्रासाउंड की दुकान पैथोलॉजी की दुकान तथा अस्पताल बिना मानक पुरा किए चल रहे हैं। दवा की दुकानों पर बिना फार्मासिस्ट के दवाइयां बेची जा रही हैं। असली दवा के नाम पर नकली दवा तथा प्रिंट से अधिक मूल्य लेकर क्षेत्र के गरीबों का बीमारी के आलम में शोषण का कार्य किया जा रहा है।
चिकित्सा विभाग पर नजर डालें तो तमकुही राज सीएचसी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं का सही इलाज नहीं होने के कारण इस क्षेत्र के तमाम आशा बहुएं अपने-अपने सेटिंग के डॉक्टर के यहां अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को भर्ती कराकर महंगे चिकित्सा करवा करके गरीबों का शोषण कर रही है। यहां स्वास्थ्य विभाग में बैठे अधिकारी तथा जिले पर बैठे आला अधिकारियों का ध्यान सब कुछ जानने के बाद भी गौड बना हुआ है।
चर्चा यहां तक है कि ऐसे अस्पतालों से बड़ी बधी बधाई मोटी रकम की वसूली विभाग के अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा प्रति माह की जा रही है। जिसके आड़ में चिकित्सा के नाम पर गरीब भोले -भाले लोगों का शोषण जारी है। प्रबुद्ध लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान आकृष्ट करते हुए सभी दुकानों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।