डीडीयू ने परीक्षा के बीच में ही शुरू किया सम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया

ऐसे मे सवाल यह उठता हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र /छात्राएं परीक्षा फीस इतना जल्दी कैसे भर पाएंगे , जबकि अभी स्नातक की परीक्षाएं जारी हैं

अभिमन्यु शर्मा,ब्यूरो चीफ :कुशीनगर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर डीडीयू ने परीक्षा के बीच में ही शुरू किया सम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय ने परीक्षा के बीच में ही सम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं।

यह भी पढ़ें :मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जन कल्याण संघ व राजकीय रेल पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान

गौरतलब हैं कि अभी स्नातक की परीक्षाएं 29 जनवरी तक संपन्न होगी। स्नातक के परीक्षा के बीच में ही सम सेमेस्टर में प्रवेश लेने की प्रक्रिया पर महाविद्यालयों के प्रबंधकों , प्राचार्यों एवं छात्रों ने सवाल उठाया हैं। डीडीयू ने सम सेमेस्टर में प्रवेश और पंजीकरण की प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू कर 24 जनवरी तक निर्धारित की हैं। उक्त अवधि में स्नातक, परास्नातक, सर्टिफिकेट वह डिप्लोमा आदि पाठ्यक्रमों के सम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 16 से फार्म भरा जाएगा।

महाविद्यालयों के प्रबंधकों ने कहा कि पहले विश्वविद्यालय परीक्षा से करीब एक महीने पहले फिस लेता था। जबकि अब प्रवेश के समय में ही परीक्षा शुल्क लेने के लिए महाविद्यालयों को आदेश दिया हैं। स्ववित्तपोषित महाविद्यालय के प्राचार्यों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र /छात्राएं परीक्षा फीस इतना जल्दी कैसे भर पाएंगे , जबकि अभी स्नातक की परीक्षाएं जारी हैं।

परास्नातक के छात्र अमित ने कहा कि पहले सेमेस्टर के परीक्षा हो चुकी हैं। लेकिन अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किया गया हैं। वह अगले सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं।

यह भी पढ़ें :मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जन कल्याण संघ व राजकीय रेल पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान