डीएम व एसपी ने सुनी जनता की फरियाद, दिए आवश्यक निर्देश

मनीष कुमार ठकुराई, क्राइम रिपोर्टर : कुशीनगर। शनिवार को जनपद के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा तहसील पडरौना पर सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया जिसमें उन्होंने जनता की फरियाद सुनी। तहसील पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया।

यह भी पढ़ें :कच्ची शराब के अड्डों पर आबकारी विभाग की छापेमारी, नहीं मिली कच्ची शराब, बैरंग लौटी टीम 
इसके साथ ही राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित भी किया गया।

इस दौरान कुशीनगर पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित किया जाए। जिससे समय से मामलों का उचित निस्तारण कराया जा सके।

यह भी पढ़ें :कच्ची शराब के अड्डों पर आबकारी विभाग की छापेमारी, नहीं मिली कच्ची शराब, बैरंग लौटी टीम