डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जनपद स्तरीय सिल्ट सफाई समिति की बैठक
👉जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न, 👉‘‘वैश्विक स्वास्थ्य के लिये आयुर्वेद नवाचार’’ की थीम पर मनाया जायेगा नवम् आयुर्वेद दिवस👉लॉर्ड बुद्धा पी जी कालेज रुपईडीहा में आयोजित होगा वृहद रोज़गार मेला
अतुल त्रिपाठी, जिला संवाददाता :बहराइच। सिंचाई विभाग द्वारा सिल्ट सफाई के कार्यों के अनुमोदन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सिल्ट सफाई समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान नोडल अधिकारी सरयू नहर परियोजना दिनेश कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में रबी 1432 फसली वर्ष से पूर्व सिल्ट सफाई का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस वर्ष 29 अदद रजवाहा, 128 अदद अल्पिका के सिल्ट सफाई का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। उक्त कार्य 01 नम्वबर 2024 से 30 नम्वबर 2024 तक कराये जायेंगे।
यह भी पढ़ें :दीपोत्सव 2024 : भव्य पुष्पक विमान दिलाएगा त्रेतायुग की याद
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि प्रस्तावित नहरों की सफाई से पूर्व विगत तीन वर्षों में कराये गये सिल्ट सफाई के कार्य को देख लें, पूर्व में सिल्ट सफाई से वंचित स्थानों को प्राथमिकता प्रदान की जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि नियत अवधि में सिल्ट सफाई कार्य के पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गठित टीमों के माध्यम से कराये गये कार्य का भौतिक सत्यापन भी किया जायेगा। डीएम ने कहा कि सिल्ट सफाई के दौरान इस बात को भी सुनिश्चित किया जाय कि जल भराव की समस्या से भी लोगों को राहत महसूस हो।
डीएम ने निर्देश दिया कि प्रस्तावित कार्यों को शासनादेशों एवं विभागीय आदेश में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्वक कराया जाय। कार्य कराये जाने से पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें ताकि स्थानीय लोगों को भी जानकारी हो सके और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। डीएम ने कहा कि कार्य स्थल पर कार्य प्रारम्भ कराने से पूर्व, कार्य के दौरान तथा कार्य की समाप्ति के पश्चात की फोटोग्राफी तथा ड्रोन के माध्यम से वीडियोग्राफी भी अनिवार्य से करायी जाय। कार्य समाप्ति केे पश्चात सीडीओ द्वारा गठित समिति स्थलीय भ्रमण कर कराये गये कार्याें का सत्यापन करेगी। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, सरयू नहर खण्ड नानपारा के अधि.अभि. मलखान सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न
बहराइच 26 अक्टूबर। जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक के दौरान राष्ट्रीय पदक विजेता साफ्ट टेनिस खिलाड़ी प्रणव मिश्रा जिंगसन चीन में 01 से 07 नवम्बर 2024 तक आयोजित होने वाली फोर्थ जूनियर वर्ल्ड साफ्ट चौम्पियनशिप में प्रतिभाग करने हेतु शासनादेश में उल्लेखित अनुमन्य यात्रा भत्ता के नियमानुसार प्रतिपूर्ति हेतु व्यय धनराशि तथा एथलेटिक्स खिलाड़ी संजीव मिश्रा को नाईक अथवा एडीडास कम्पनी के स्पाईक रनिंग शूज के क्रय हेतु 25 से 30 हज़ार रूपये की धनराशि जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति बहराइच से प्रदान किये जाने की सहमति प्रदान की गई।
जिले के दिव्यांगजन खिलाड़ियों के लिए ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन पर चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बहराइच से समन्वय कर 03 दिसम्बर 2024 से पूर्व ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करा लिया जाय। उसके बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाय। डीएम मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि समिति में आजीवन सदस्यों की संख्या को बढ़ाया जाए साथ ही शासनादेश के अनुरूप समिति के आय के स्रोत बढ़ाने के लिए जिले में शस्त्र लाइसेन्स तथा आबकारी लाइसेन्स प्राप्त करने वालों से प्रोत्साहन धनराशि का सहयोग लिया जाय।
बैठक के दौरान समिति के सदस्यों के की ओर से स्टेडियम से सटे हुए नाले की सफाई कराये जाने के सुझाव पर डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच को निर्देश दिया कि नाले की समुचित साफ-सफाई के साथ-साथ स्टेडियम में महिला एवं पुरूष के प्रयोगार्थ हाल, शौचालय के निर्माण तथा हाईमास्ट लाईट हेतु प्रस्ताव तैयार कराये जाने का भी निर्देश दिया।
बैठक का संचालन क्रीड़ाधिकारी आनन्द कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर सांसद बहराइच डॉ. आनन्द गोंड के प्रतिनिधि बैजू रस्तोगी, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, सीएमओ डा. संजय कुमार, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, ईओ प्रमिता सिंह, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी व अन्य अधिकारी, विभिन्न खेल संगठनों के पदााधिकारी, मनीष मल्होत्रा, मनोज कुमार गुप्ता, सरदार सर्वजीत सिंह सहित जिला खेल प्रोत्साहन समिति के अन्य सदस्य व सम्बन्धित मौजूद रहे।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
‘‘वैश्विक स्वास्थ्य के लिये आयुर्वेद नवाचार’’ की थीम पर मनाया जायेगा नवम् आयुर्वेद दिवस
बहराइच 26 अक्टूबर। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वतरि की स्मृति में प्रतिवर्ष धनतेरस पर्व को ‘‘आयुर्वेद दिवस’’ के रूप में मनाया जाता है। डीएम ने बताया कि आयुष मन्त्रालय भारत सरकार के निर्देश पर इस वर्ष 29 अक्टूबर 2024 को ‘‘वैश्विक स्वास्थ्य के लिये आयुर्वेद नवाचार’’ की थीम पर नवम् आयुर्वेद दिवस मनाया जायेगा। डीएम ने बताया कि जन स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद के महत्व को रेखांकित करते हुए 29 अक्टूबर 2024 को महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कालेज/जिला चिकित्सालय में चिकित्सा शिपिर आयोजित होगा तथा विकास भवन में आयोजित होने वाली गोष्ठी में मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण भी किया जायेगा।
डीएम ने बताया कि आयुर्वेद दिवस के अवसर पर छात्रों में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता हेतु शिक्षण संस्थाओं में वाद-विवाद, चित्रकला, निबन्ध इत्यादि प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी तथा विद्यालय एवं महाविद्यालय में औषधि उपवन विकसित की जायेगी। जबकि किसानों में आयुर्वेद के प्रति जनजागरूकता हेतु किसान गोष्ठी के आयोजन के साथ राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड द्वारा विकसित 110 प्रकार के औषधीय पौधों की खेती विषयक सूचना का प्रचार-प्रसार किया जायेा। डीएम ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम से 01 दिवस पूर्व 28 अक्टूबर को जिले के समस्त आयुर्वेद एवं यूनानी तथा होम्योपैथी चिकित्सालयों में चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
डीएम मोनिका रानी ने आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों केे सफल आयोजन के लिए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. रंजन वर्मा एवं जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डॉ. यूसुफ अली अंसारी को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपते हुए निर्देशित किया है कि मुख्य विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन में शासन की मंशानुरूप कार्यक्रम को सफल बनाये।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
लॉर्ड बुद्धा पी जी कालेज रुपईडीहा में आयोजित होगा वृहद रोज़गार मेला
28 अक्टूबर को नवयुवकों को मिलेगा रोज़गार
बहराइच 26 अक्टूबर। प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में रूपईडीहा स्थित लॉर्ड बुद्धा पी जी कालेज में 28 अक्टूबर 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से एक दिवसीय वृहद रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय नियोजको के साथ-साथ निजी क्षेत्र के टीवीएस, टाइम स्प्रो सहित लगभग 16 प्रतिष्ठित नियोजकों/कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर स्थानीय स्तर पर बेरोज़गार युवक-युवतियों को रोजगार प्रदान किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकृत उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित अभ्यर्थी के साथ साथ अन्य अभ्यर्थी भी वृहद रोज़गार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। अभ्यर्थियों को अपने साथ बॉयोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रभाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनका एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 28 अक्टूबर 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे लॉर्ड बुद्धा पीजी कालेज, रूपईडीहा में उपस्थित होना होगा।
यह भी पढ़ें :दीपोत्सव 2024 : भव्य पुष्पक विमान दिलाएगा त्रेतायुग की याद