डायलिसिस सेंटर पर प्रथम दिवस में हुई 57 मरीजों की जांच

सुबह 8 बजे से 10 बजे तक 57 मरीजों का सैंपल कलेक्शन किया गया

आयुष पाण्डेय, जिला संवाददाता : लखीमपुर-खीरी। डायलिसिस सेंटर पर सोमवार से शुरू हुई डायलिसिस रोगियों की जांचों के पहले दिन 57 मरीज का सैंपल कलेक्ट किया गया। केंद्र पर जांच शुरू हो जाने से रोगियों में काफी खुशी दिखी।

यह भी पढ़ें :मशहूर भारतीय कार्टूनिस्ट मानोज पंडित का निधन, कलाजगत में शोक की लहर, सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के हरे पत्तों पर आकृति उकेर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

सीएमएस डॉ आरके कोली ने बताया कि पीपीपी मॉडल पर संचालित डायलिसिस सेंटर पर डायलिसिस करने आने वाले मरीजों को सीबीसी, केएफटी, एलएफटी, वायरल मार्क जैसी जांचों के लिए या तो 13 किलोमीटर दूर जिला चिकित्सालय ओयल जाना पड़ता था या तो प्राइवेट पैथोलॉजी का सहारा लेना पड़ता था। इस समस्या को देखते हुए सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के प्रयासों से माह के पहले और तीसरे सोमवार को डायलिसिस सेंटर लखीमपुर पर जिला चिकित्सालय के लैब टेक्नीशियन द्वारा सैंपल कलेक्ट किया जाएगा।

इसके लिए सीनियर लैब टेक्नीशियन महंत सिंह को निर्देशित किया गया है। सोमवार को लैब टेक्नीशियन अतुल गुप्ता द्वारा सुबह 8 बजे से 10 बजे तक सैंपल कलेक्शन किया गया। पहले दिन 57 मरीज के सैंपल कलेक्ट किए गए हैं। इनकी जांच मंगलवार को सेंटर पर ही उपलब्ध करा दी जाएगी। जिससे इनकी डायलिसिस के प्रक्रिया में काफी सहूलियत मिलेगी और इन पर पड़ने वाला अतिरिक्त खर्च का भार भी कम हो जाएगा।

यह भी पढ़ें :मशहूर भारतीय कार्टूनिस्ट मानोज पंडित का निधन, कलाजगत में शोक की लहर, सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के हरे पत्तों पर आकृति उकेर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि