ट्रक रोक जबरन रुपये वसूली कर रहा युवक गिरफ्तार ,एक फरार

दोनों युवक हाटा से लेकर गाजीपुर बार्डर तक रहते थे सक्रिय, सूत्रों के मुताबिक हाटा पुलिस के सह पर चल रहा था वसूली का खेल

मनीष ठाकुराई, क्राइम रिपोर्टर : तमकुहीराज/कुशीनगर। जनपद के तमकुहीराज थाना अंतर्गत गाजीपुर स्थित बैरियर के पास ट्रक से वसूली के आरोप में बाइक सवार दो युवकों को लोगों ने पकड़ा और स्थानीय लोगों ने उन युवकों की पहचान पूछा तो वो लोग बताने में आनाकानी करने लगे इसी बीच एक युवक मौके का फायदा उठा कर से भाग गया। पहचान सन्धिग्ध पाए जाने पर दूसरे युवक को लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस बनकर मालवाहन चालकों से वसूली करते हैं। हाटा से लेकर गाजीपुर बार्डर तक दोनों युवक वसूली करते थे ।

यह भी पढ़ें :जौनपुर लोकसभा मे सपा अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के सोशल फार्मूले पर चल पूर्व विधायक अरशद खान के सहयोग से जीत दर्ज करने मे कामयाब हुऐ बाबू सिंह कुशवाहा  – मेकरानी

बुधवार की देर शाम को तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गाजीपुर बैरियर के पास दो बाइक सवार ने ट्रक चालक को रोककर जबरन रुपये मांगने लगे। ट्रक चालक ने पैसा देने से मना किया जिस पर दोनों युवक ने ट्रक चालक को डराया धमकाया जिससे ट्रक चालक और उनके बीच तू तू मैं मैं शुरू हो गया। शोर गुल सुनकर वहां के स्थानीय लोग मौके पर पहुंच कर मामले को जानना चाहा तो वसूली करने आए युवको ने अपनी पहचान सिपाही के रूप में दी। लेकिन संदेह की स्थिति होने पर लोगों ने युवक को दबोच लिया और जबाब सवाल के बीच मौके से एक युवक वहां से भागने में कामयाब हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच लोगों द्वारा पकड़े गए युवक को थाने लेकर चली गई। पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने अपनी पहचान कसया थाना क्षेत्र के मल्लूडीह से बताया।

सूत्रों की माने तो हाटा कोतवाली में तैनात सिपाही दोनों युवकों का संरक्षण देता है। इसके पहले भी युवक कई बार पकड़े गए हैं, जिसे सिपाही बचाता है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई के बजाए हिरासत में रखने के बाद शांतिभंग में चालान कर दिया। इसकी चर्चा पूरे दिन जोरों पर रही।

लेकिन विभाग में गहरी पैठ रखने वाले सिपाही पर कार्रवाई से जिम्मेदार भी कतराते हैं। इंस्पेक्टर तमकुहीराज अतुल कुमार श्रीवास्तव एक संदिग्ध युवक कों स्थानीय लोगों ने शक के आधार पर पकड़ा था। कोई तहरीर नहीं मिली है। ट्रक वाला चला गया। आरोपी का शांति भंग में चालान किया गया है।

यह भी पढ़ें :जौनपुर लोकसभा मे सपा अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के सोशल फार्मूले पर चल पूर्व विधायक अरशद खान के सहयोग से जीत दर्ज करने मे कामयाब हुऐ बाबू सिंह कुशवाहा  – मेकरानी