गोपालगंज के टोयटा शोरूम में टोयटा अर्बन क्रूजर टाइजर सिरिंज का हुआ लांचिंग

बतौर मुख्य अतिथि गोपालगंज विधानसभा के भाजपा विधायिका के बेटे अनिकेत सिंह के द्वारा केक काटकर किया गया लांचिंग

मनीष कुमार शाही, जिला प्रभारी : गोपालगंज। आप को बताते चलें कि बिहार प्रान्त के गोपालगंज जिले के एन एच पर पीलर नं. 14यादव पुर रोड सरया वार्ड नं. 4 पर स्थित अम्बे टोयटा शोरूम का, गोपालगंज विधानसभा के भाजपा विधायिका कुसुम देवी की बेटे अनिकेत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि एवं कंपनी के जी एम कुमार नीतेश के द्वारा न्यू टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर suv कार का लांचिंग शोरूम के समस्त कर्मचारियों के उपस्थिति में केक काटकर किया गया।

यह भी पढ़ें :देवरिया के नवनिर्वाचित सांसद का तमकुही राज में भव्य स्वागत

फोटो कैप्शन – अम्बे टोयटा शोरूम में लंन्चिंग के दौरान काफ़ी संख्या में उपस्थित रहे लोग 

कंपनी के जी एम कुमार नीतेश ने बताया कि न्यू टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर न्यू वर्जन की गाड़ी आयी है। न्यू वर्जन की गाड़ी के लिए अब जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। कंपनी के जीएम कुमार नीतेश ने मिडिया के माध्यम से बताया कि टोयोटा टाइज़र, एक 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी, की क़ीमत ₹7.74 – 13.04 लाख तक है । यह 4 वेरीएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें 998 से लेकर 1197 cc तक इंजन विकल्प और 2 ट्रैंस्मिशन का विकल्प है: मैनुअल और आटोमेटिक । अर्बन क्रूज़र टाइज़र6 एयरबैग्स के साथ आता है।

इस अवसर पर शोरूम पर S.B.I बैंक और श्रीराम ट्रांसपोर्ट फ़ाईननेन्स के ब्रांच मैनेजर मौजूद रहे। इन्हीं बातों के साथ सभी को धन्यवाद दिए। शोरूम पर कार्यक्रम में सेल्स मैनेजर- विकास कुमार, सेल्समैन दीपक पाण्डेय एवं अन्य स्टाफ सहित फाइनेंस कर्मी व अधिक संख्या में सम्मानित लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :देवरिया के नवनिर्वाचित सांसद का तमकुही राज में भव्य स्वागत