टोटो चालक के साथ मारपीट कर लूट की घटना को दिया अंजाम
कहलगांव मे गणेश मेला से वापस घर जाने हेतु, टोटो बुक किया गया था।
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता TV9 भारत समाचार (बिहार)। कहलगांव दिनांक 25- 09 – 2023 को कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत कहलगांव में गणेश मेला से वापस घर लौटने हेतु टोटो बुक किया गया था। आगे बीच रास्ते में टोटो चालक के साथ पांच अभियुक्तों द्वारा मारपीट कर टोटो, दो मोबाइल एवं कुछ पैसे लूट लिए गए।
यह भी पढ़ें : थाना तिताबी पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में एक वांछित अभियुक्त घायल तथा गिरफ्तार
इस संबंध में आवेदक आनंद कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर रसलपुर थाना में कांड दर्ज किया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है। विशेष टीम द्वारा छापेमारी करते हुए घटना में सम्मिलित पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ,तथा लूटा गया दो मोबाइल एवं ₹500 रुपए नगद बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए उपयुक्त में भावेश कुमार पुत्र स्व. जवाहर मंडल, गुलशन कुमार पुत्र बबलू प्रसाद ,ईशांत राज पुत्र प्रमोद सिंह, सिंटू कुमार पुत्र सुभाष सिंह, अमित
कुमार पुत्र सुबोध यादव सभी बोलसर थाना रसलपुर जिला भागलपुर से हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल के सदस्य कन्हैया कुमार थाना अध्यक्ष रसलपुर ओ0पी0, चंद्रदीप कुमार थाना अध्यक्ष गोगा ओ.पी., विजेंद्र पासवान रसलपुर ओ.पी., जितेंद्र तिवारी रसलपुर ओ.पी., राजीव कुमार प्रभारी डीआईयू ,मिथिलेश कुमार चौधरी डीआईयू, सशस्त्र बल रसलपुर ओ0पी0।
यह भी पढें : थाना तिताबी पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में एक वांछित अभियुक्त घायल तथा गिरफ्तार