टैक्स चोर निकला कबाड़ का कारोबारी, लाखों की चाेरी-करोड़ों की काली कमाई
दूसरे के नाम से फर्म खोलकर कर चोरी करने वाले कारोबारी के खिलाफ साक्ष्य जुटाकर जांच में जुटी टीम
ओमप्रकाश भास्कर, मंडल क्राइम रिपोर्टर :कुशीनगर /गोरखपुर। जीएसटी विभाग ने कुशीनगर जनपद के कुबेर स्थान स्थित स्क्रैप कारोबारी के यहां छापेमारी कर लाखों की कर चोरी पकड़ी है। कारोबारी पर दूसरे के नाम से फर्म खोलकर कर चोरी करने का आरोप है। ऐसे में टीम कारोबारी के विरुद्ध साक्ष्य जुटाकर जांच में जुट गई है। टीम स्क्रैप कारोबारी से माल खरीदने वालों की भी तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें :11 युगल विवाह बंधन में बंधकर एक दूसरे के जीवन साथी बने
एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-दो संजय कुमार व ज्वाइंट कमिश्नर उदित नारायण सिंह के निर्देश पर उप आयुक्त सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम ने रेकी से मिली जानकारी के अनुसार फर्म पर सुबह 11 बजे छापा मारा। दोपहर 3 बजे तक चली कार्रवाई के दौरान पता चला कि स्क्रैप कारोबारी सुनील सेठ गांव के ही एक व्यक्ति मस्तराज के नाम से फर्म पंजीकृत कराकर कर चोरी के साथ ही इनपुट क्रेडिट टैक्स का लाभ लेता है। बदले में उसे प्रतिदिन दो सौ रुपये देता है।
फर्म का असली मालिक टूटे घर में जीवन बिता रहा
टीम जब गांव में मस्तराज के घर पहुंची तो मौके पर एक उसका एक टूटा घर मिला। आसपास के लोगों से जब पूछताछ की गई तो लोगों ने उसके द्वारा किसी भी तरह से कारोबार करने से इन्कार किया।
ग्रामीणों व ग्राम प्रधान ने भी बताया कि मस्तराज के साथ किसी ने गलत किया है। स्क्रैप कारोबारी ने कागज में जिन गाड़ियों से माल जिस रास्ते से आना-जाना दिखाया है, वह गाड़ियां उस रास्ते से गुजरी ही नहीं हैं।
जांच टीम में असिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत द्विवेदी, जीतेंद्र रमन तथा अशोक कुमार पांडेय आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें :11 युगल विवाह बंधन में बंधकर एक दूसरे के जीवन साथी बने