टैक्सी स्टैंड की नीलामी पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

#सीताराम सिंह ने डीएम से मुलाकात कर कोर्ट के आदेश का पालन कराने के लिए लगाई थी ग *दूसरी महिला से संबंध रखने के विरोध पर मारपीट

मुकेश कुमार साहनी, क्राइम रिपोर्टर : निचलौल/महराजगंज। नगर पंचायत की ओर से कम रकम में कराई गई टैक्सी स्टैंड की नीलामी पर हाईकोर्ट ने बृहस्पतिवार को रोक लगा दी है। मामले में शहर निवासी डीएम से मुलाकात कर कोर्ट के आदेश का पालन कराने के लिए गुहार सीताराम सिंह सहित अन्य लोग डीएम से मुलाकात कर कोर्ट के आदेश का पालन कराने के लिए गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें :विवाहिता का फंदे से लटका मिला शव

शहर निवासी सीताराम सिंह ने हाईकोर्ट में वाद दाखिल कर कहा कि बीते 27 फरवरी को नगर पंचायत निचलौल सभागार में टैक्सी स्टैंड की नीलामी बोली गई थी। इसमें वह भी शामिल हुए थे। इस दौरान वह टैक्सी स्टैंड के लिए 48 लाख रुपये की बोली लगाई थी। लेकिन नगर पंचायत के जिम्मेदारों ने महज 33 लाख 50 हजार रुपये में ही टैक्सी स्टैंड की नीलामी कर दी।

दूसरी महिला से संबंध रखने के विरोध पर मारपीट

चौक बाजार। थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने अपने पति पर दूसरी महिला के साथ संबंध रखने का विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

महिला ने थाने में तहरीर देकर कहा कि उसका पति ट्रक चालक है। एक दिन पहले बच्चा लेकर एक अनजान महिला के साथ घर आई। महिला के विषय में पूछने पर उसने कहा कि यह मेरी दूसरी पत्नी है। इसी घर में यह भी रहेगी। जब विरोध किया तो पति ने मारपीट की। थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक ने बताया कि मामला पति-पत्नी का होने के कारण महिला थाना भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें :विवाहिता का फंदे से लटका मिला शव