टूरिस्ट गाइड युवक की काठमांडू में मौत, गांव में हुआ अंतिम संस्कार
नेपाल के काठमांडू नदी में नहाने के दौरान घटी घटना, युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम
सुलतानपुर। टूरिस्ट बस के साथ जिले से गए एक गाइड युवक की नेपाल के काठमांडू नदी में नहाने के दौरान डूबकर मौत हो गई। सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। गाड़ियों का शव नेपाल में औपचारिकताओं के बाद घर आज लाया गया तो परिवार के लोग विलख उठे। गांव के लोगों की आंखों से भी आंसू थम नहीं रहे थे। दोपहर बाद गाइड युवक के शव का अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें : पति ने पत्नी और साली को मारी गोली, साली की हुई मौत
जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र के पतारखास मकरी ब्राहिमपुर गांव निवासी कार्यसाधक राय का छोटा पुत्र प्रदीप (24) ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों पर गाइड का काम करता था। व्हाट टूरिस्ट बस के साथ भी यात्रा कर लोगों को धार्मिक और ऐतिहासिक जानकारियां प्रदान करता था। अपने काम के सिलसिले में ही भारत से नेपाल भ्रमण पर गई टूरिस्ट बस के साथ प्रदीप 12 जून को श्रद्धालुओं को लेकर नेपाल की राजधानी काठमांडू गया था।
बताया जा रहा है कि नेपाल के विभिन्न धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों पर भ्रमण के बाद बस नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंची। वहां, पशुपतिनाथ मंदिर के बगल से गुजर रही एक नदी में प्रदीप भीषण गर्मी के चलते नहा रहा था लेकिन, नहाते समय अचानक प्रदीप का पांव फिसल गया, इससे वह गहरे पानी में चला गया, आसपास जो लोग स्नान कर रहे थे उन्हें भी पहाड़ी नदी की थाह नहीं थी, लोग दौड़े लेकिन प्रदीप को बचाया नहीं जा सका, उसकी डूबकर मौत हो गई।
साथ गए टूरिस्टो के मुताबिक तत्काल नेपाल पुलिस को घटना की जानकारी प्रदान की गई। नेपाल पुलिस ने गोताखोरों की मदद से प्रदीप का शव नदी से बाहर निकलवाया। प्रदीप के काठमांडू की नदी में डूबने की सूचना घर पहुंची तो यहां पर भी मातम छा गया। सुबह प्रदीप का शव नेपाल से घर पहुंचा, तो परिवारी जन और रिश्तेदार बिलख उठे, कोहराम मच गया।
गौरतलब हो कि प्रदीप घर में सबसे छोटा होने के चलते सबका लाड़ला था। वह टूरिस्ट गाइड का काम कर परिवार के जीविकोपार्जन में सहायता भी कर रहा था। हंसमुख स्वभाव होने के चलते सबसे खुला मिला रहता था। गांव के लोग भी प्रदीप के फैन थे। परिवार के लाडले बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। गांव में प्रदीप का अंतिम संस्कार किया गया तो सैकड़ों की संख्या में लोग उसके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : पति ने पत्नी और साली को मारी गोली, साली की हुई मौत