टूटने के कगार पर पहुंच चुके परिवार में पति- पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ बुझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया गया

टूटने के कगार पर पहुंच चुके 02 मामलों में परिवार व पति-पत्नी के रिश्ते को पटरी पर लाया गया।

दिनेश चन्द्र मिश्र, मंडल प्रभारी : गोरखपुर। महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा टूटने के कगार पर पहुंच चुके 02 मामलों में परिवार व पति-पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ-बूझ और सामाजिक, पारिवारिक, मनोवैज्ञानिक रूप व उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया गया।

यह भी पढ़ें :नशा तस्कर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से 100 ग्राम अवैध स्मैक बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशानुसार परिवार परामर्श केन्द्र जनपद गोरखपुर की टीम द्वारा 1. प्रथम पक्ष महिमा व द्वितीय पक्ष वकील एवं 2. प्रथम पक्ष रोशनी व द्वितीय पक्ष बुधिराम के मामलों में लगातार सतत् काउंसलिंग कर पति-पत्नी के बीच मनमुटाव को समाप्त करवाया गया, पति-पत्नी व उनके परिवारवालों को समझा बुझाकर फिर से एक किया गया । ज्ञातव्य हो कि पति-पत्नी व उनके परिवारवाले हसीं खुशी एवं बिना दबाव के एक दूसरे के साथ रहने को राजी हो गये हैं । पति-पत्नी आज के बाद अपनी सारी जिम्मेदारी एक साथ मिलकर निभाएंगे ।

उक्त प्रकरण में काउंसलर योगेंद्र गौड़, मेनका अग्रहरी, अवनीश चौधरी परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर महिला थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभा, मु० आरक्षी कौशल्या चौहान, मु० आरक्षी रेनु उपाध्याय, आरक्षी शिखा श्री, आरक्षी अनिता यादव की भूमिका सराहनीय रही। परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है ।

यह भी पढ़ें :अन्तर्राज्जीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, 02 शराब तस्कर गिरफ्तार