झारखंडी टुकड़ा नं. 2 सिंघड़िया क्षेत्र के लोगों ने जीडीए वीसी को दिया ज्ञापन

अभिषेक कुमार सिंह, जिला प्रभारी :गोरखपुर। सोमवार को महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर 2 के सिंघड़िया क्षेत्र से एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें सेना के पूर्व कैप्टन भरत सिंह, सूबेदार मेजर प्रभाकर पांडे, सूबेदार मेजर युगल प्रसाद, नायक ओम प्रकाश सिंह, वार्ड नंबर 4 पार्षद राजा यादव, कामेश्वर सिंह तथा सेवानिवृत्त उपनिदेशक समाज कल्याण अरुण कुमार उपाध्याय आदि लोगों ने जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन से मिलकर ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें :नगर पंचायत बांसगांव में विकास के नाम पर बड़ा खेल, 30 मीटर के अंदर लगी हैं 30 लाइट

जिसमें लगभग 800 लोगों के हस्ताक्षर सहित नाम दिया गया। साथ ही निवेदन किया कि हमने आपको प्रस्ताव दे दिया आप बोर्ड की बैठक कराकर अनुमोदन के लिए शासन को भेज सकते हैं और शासन से अनुमोदन मिलने के बाद आपत्ति दर्ज कराकर आपत्तियों का निस्तारण करके आप हम सभी का ग्रीनलैंड से आवासीय करने की कृपा करें।

जीडीए वीसी आनंद वर्धन ने लोगों को आश्वासन दिया है कि वे अगले हफ़्ते अपनी पूरी टीम के साथ इस एरिया में भ्रमण करेंगे।

बता दें कि गोरखपुर एम्स से सटे इन मोहल्लों में अधिकतर भूतपूर्व सैनिक मकान बनाकर रहते हैं। यहां के अधिकतर मकान वर्ष 1998 से 2000 के बीच ही बन गए थे लेकिन जीडीए ने किस मापदंड के आधार पर इतनी पुरानी कॉलोनियों को अपनी महायोजना 2031 में आवासीय की जगह ग्रीन बेल्ट (हरित क्षेत्र) घोषित कर दिया है ये बात समझ से परे है। इसी बात को लेकर स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :झारखंडी टुकड़ा नं. 2 सिंघड़िया क्षेत्र के लोगों ने जीडीए वीसी को दिया ज्ञापन