जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन के तत्वाधान में आगामी 9 से 16 सितंबर तक जेसी सप्ताह का आयोजन होना निश्चित

प्रेस वार्ता गुरुवार को प्रेस क्लब में सम्पन्न हुई, डायमंड जेसी सप्ताह विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

अभिषेक कुमार सिंह,गोरखपुर। जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा 9 से 16 सितंबर 2024 तक आयोजित होने वाले डायमंड जेसी सप्ताह के संदर्भ में प्रेस वार्ता गुरुवार को प्रेस क्लब में की गई। संस्था के अध्यक्ष जेसी मोहित मित्तल ने बताया कि हर साल के भांति इस वर्ष भी जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन के तत्वाधान में आगामी 9 से 16 सितंबर तक जेसी सप्ताह का आयोजन होना निश्चित हुआ है।

यह भी पढ़ें :जौनपुर में पत्रकार के साथ आमनवीय व्यवहार को लेकर महामहिम राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

इस जेसी सप्ताह में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जैसे की मेगा डोनेशन कैंप फाॅर किड्स, गोरखपुर डांसिंग सुपरस्टार & क्विज़ मास्टर , वोमेन एंपावरमेंट प्रोग्राम, मेडिकल चेक अप कैंप, स्कूल अडॉप्शन, मैराथन,लाइफस्टाइल एक्सपो एवं अवॉर्ड नाइट सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।

सभी कार्यक्रमों में नगर के गणमान्य अतिथि भी शिरकत करेंगे। सभी गोरखपुर की जनता से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए। जेसी सप्ताह के उपदेशक जेसी मयंक मित्तल तथा जेसी सप्ताह के संयोजक जेसी किशन अग्रवाल, जेसी निखिल बुधवानी, जेसीरेट तान्या जैसवाल, जेसीरेट रश्मि अग्रवाल ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उक्त प्रेस वार्ता में जेसी अमित जगनानि ,जेसी सौरभ अग्रवाल, जेसीरेट रूचिता जगनानी, जेसीरेट कृति गर्ग वह अन्य सदस्य उपस्थित रहे। उक्त जानकारी संस्था के जनसंपर्क अधिकारी जेसी अभिनव अग्रवाल द्वारा दी गई है।

यह भी पढ़ें :जौनपुर में पत्रकार के साथ आमनवीय व्यवहार को लेकर महामहिम राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन