जिला नशा विमुक्ति केंद्र का जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने किया उद्घाटन

नशा विमुक्ति केंद्र के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जागरूकता फैलाएं, ताकि युवक युवतीयों और छोटे नाबालिक बच्चों को समुचित इलाज मिल सके।

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता  TV9 भारत समाचार  भागलपुर (बिहार)।  12 अक्टूबर 2023 को आज चम्वेलीचक के जिला नशा विमुक्ति केंद्र का जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन के द्वारा उद्घाटन किया गया। जिसमें शहर के गण माननीय लोग उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि नशा विमुक्ति केंद्र के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जागरूकता फैलाएं, ताकि युवतियों और छोटे नाबालिक बच्चों को समुचित इलाज मिल सके। ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके और अबो हवा भी खुश गवार हो।

यह भी पढ़ें : नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 25 वर्ष का कारावास व अर्थदंड

उन्होंने तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं और समाज के प्रतिष्ठित लोगों से भी आवाहन किया है। कि अभिभावकों को भी उनके इलाज के लिए जागरूक करने और केंद्र तक लाने की गुजारिश की गई। कार्यक्रम के संयोजक विनय कुमार सिंह ने भी अपनी बात रखी, उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि यहां इस केंद्र पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। दवाई, खाने और नशे से ग्रसित मरीजों के रहने के लिए भी व्यवस्था है। इसके अलावा इंडोर गेम जैसे लूडो, कैरम बोर्ड, चेज भी उपलब्ध है। सुबह योग गुरु द्वारा योग की प्रशिक्षण  की भी व्यवस्था है। मन खान साहब ने कहा है हमारे क्षेत्र में नशा विमुक्ति केंद्र खुलने एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। हमें इससे फायदा उठाना चाहिए और सभी समाज मे नशे से ग्रस्त बच्चे है जवान है उन्हे इस केंद्र तक लाने में हमारा और हमारे समाज के लोगों को भी अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। शहर के जाने-माने गांधीवादी जॉनी कैंसर साहब ने भी नशा से जुड़ी बातों को शेयर किया। उन्होंने कहा कि इस केंद्र की सफलता और नशा मुक्त समाज के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। एक जागरूक वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एनुअल खुदा लड्डू जी ने कहा कि समाज में नशा का बहुत ज्यादा सेवन होने लगा है। यह भागलपुर शहर के लिए भारत सरकार द्वारा उठाया गया बेहतरीन कदम है। उन्होंने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि एक ब्लड डोनेशन कैंप भी में करवाऊंगा ताकि खून की भी कमी नहीं रहे। इस अवसर पर मुकेश कुमार, ज्ञान शंकर, वर्षा कुमारी, राहुल कुमार, अमित कुमार  सूरज कुमार, मोहम्मद मुन्ना, संदीप कुमार, सलीम, सोहराब ,जिला खेल शिक्षक नसर आलम, बबलू कुमार, पवन, मुन्नी, प्रभास, आर्यन, रेहान, स्वीटी, बृजेश कुमार, अमरेश कुमार सिंह, तनवीर, जावेद हुसैन, मन खान साहब, इकराम हुसैन, शाद और भी गांव समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति आमजन शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 25 वर्ष का कारावास व अर्थदंड