जिला जज ने डीएम और एसपी के साथ जिला जेल का किया निरीक्षण
संयुक्त टीम ने कैदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी, उनकी स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा
दुर्गेश राय,कुशीनगर। मंगलवार को जनपद कुशीनगर के जिला जज अशोक कुमार सिंह,अपर जिला जज रवि कान्त यादव,जिलाधिकारी उमेश मिश्रा,चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के द्वारा आज देवरिया जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
यह भी पढ़ें :मुस्लिम सामुदाय के लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा
निरीक्षण के समय संयुक्त टीम ने बन्दियों को उनके अधिकारों के बारे में बताया। कैदियों के आपराधिक रिकार्ड, सजा की स्थिति तथा जमानत की स्थिति के बारे में जानकारी लिया। जिला कारागार के नालियों में काफी गंदगी होने पर संयुक्त टीम ने साफ सफाई कराने का निर्देश दिया।
इस दौरान पाकशाला का निरीक्षण किया। पाकशाला साफ सुथरा मिला। जेल अधीक्षक ने बताया कि पाकशाला में पर्याप्त संख्या में बन्दियों को ड्यूटी लगायी गई है। समय से भोजन मिन्यू के अनुसार तैयार कर बंदियों को दिया जाता है। किसी बन्दी द्वारा भोजन के संबंध में कोई शिकायत नहीं की गयी।
निरीक्षण के दौरान संयुक्त टीम ने बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की। कैदियों की पेशी कोर्ट में अथवा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होती है अथवा नहीं इसके बावत जानकारी ली। जिला कारागार के चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से दवा, इलाज के बारे में पूछताछ किया गया तथा चिकित्सक को निर्देश दिया कि बंदियों की समय- समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करते रहे। किसी को कोई परेशानी महसूस हो तो उसके अनुसार इलाज कराए।
निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक प्रेम सागर शुक्ल, अपर जेल अधीक्षक जेलर राजकुमार व चिकित्सक डा आनंद त्रिपाठी आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :मुस्लिम सामुदाय के लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा