जिला के आला अधिकारियों के आश्वासन के बाद एन एच 727बी मुआवजा आंदोलन पूर्व विधायक के कहने पर स्थगित
धरना स्थल परआला अधिकारियों को विधायक ने 7 सूत्रीय मांग पत्र सोपा 8 दिन के अंदर निस्तारण की मांग
tv9भारत समाचार : कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। तमकुही राज तहसील में 6 दिनों से मुआवजा की मांग के लिए पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में सत्याग्रह आंदोलन का शनिवार के दिन पटाक्षेप हुआ। सत्याग्रह स्थल पर जनपद के आला अधिकारी छठवें दिन पहुंचे जिसमें एडीएम कुशीनगर एसडीएम तमकुही राज सीओ तमकुही राज सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर किसानो की मांगों को सुना और मांग को पूरा करने का अस्वासन दिया।
यह भी पढ़ें :राजा इंद्रजीत प्रताप बहादुर शाही ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता में रहा नेपाल टीम का दबदबा
उस समय किसनों की मांगों से संबंधित सात सूत्रीय मांग पत्र अपर जिलाधिकारी को सौंपते हुए पूर्व विधायक ने आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की और कहा कि 8 दिनों के अंदर किसानो की मांगी पूरी नहीं की गई। उस स्थिति में पुनः आंदोलन शुरू होगा । अंजाम जो भी हो तब संघर्ष भीषण होगा किसानों के आवासीय जमीन का पैसा सरकार को देना होगा।
धरना स्तल पर किसानों ने बताया कि जिस भूमि पर भवन बने हुए हैं उस भूमि को भी आवासीय नहीं मानते हुए कृषि रेट की ही मुआवजा देने की बात सरकार कर रही है। जबकि उस भूमि पर आवासीय घर बने हैं उसका आवासीय दर से मुआवजा मिलना चाहिए।
इसके लिए किसानों ने उप जिलाधिकारी तमकुही राज के स्वयं सर्वे कर आवासीय घोषित करने की मांग भी की है। किसानों की मांग है कि मुआवजा सर्किल रेट के चौगुना दिया जाए तथा जिस भूमि पर मकान बने हुए हैं। उसका आवासीय दर से मुआवजा दिया जाए। इन सभी मांगों के संबंध में मांग पत्र आला अधिकारियों को सौंपते हुए विधायक के कहने पर किसानों ने आंदोलन को स्थगित कर दिया है।
इस दौरान डॉक्टर प्रभु गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष शहाबुद्दीन अंसारी कांग्रेस नेता अमित सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सिमराही रमेश पाल ब्लॉक अध्यक्ष वकील गुप्ता डॉक्टर सिंह ग्राम प्रधान अब्दुल मन्नान राम प्रताप कुशवाहा अमरनाथ ठाकुर रामध्यान यादव पूर्व प्रधान उमेश कुशवाहा विकास कुशवाहा सहित सैकड़ो महिलाएं एवं किसान तथा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :राजा इंद्रजीत प्रताप बहादुर शाही ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता में रहा नेपाल टीम का दबदबा