जिला अतिपिछड़ा सामाजिक जागरूकता सम्मेलन का आयोजन
जितनी जिसकी हिस्सेदारी उतना उसकी भागीदारी, जातिगत जनगणना बिहार के पूरे दर्पण को बदलने का काम करेगा - अरविंद कुमार साहनी
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार भागलपुर (बिहार)। राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर इकाई के तत्वाधान में भागलपुर स्थित एक विवाह भवन में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा जिला अति पिछड़ा सामाजिक जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार साहनी, पूर्व मंत्री बिहार सरकार वृषण पटेल, आचार समिति के सभापति भारत भूषण मंडल एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता उर्मिला ठाकुर ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सभी अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने फूल माला देकर एवं अंग वस्त्र देकर किया।
यह भी पढ़ें : जीवित्पुत्रिका महाव्रत का हुआ शुभारंभ, नहाये खाये के साथ हुआ प्रारंभ
कार्यक्रम के उपरांत सभी ने अपना संबोधन देते हुए 2024 के चुनाव को अपना मुख्य एजेंडा बनाते हुए कहा, कि राष्ट्रीय जनता दल को आगे बढ़ाना है और सशक्त करना है। इंडियन एयरलाइंस को मजबूत करना है ,और भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ कर फेंकना है। इस अति पिछला प्रकोष्ठ के तहत हो रहे सम्मेलन कार्यक्रम के बाद सभी वरीय नेता व मंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान जमकर केंद्र की सरकार पर निशाना साधा। वही आति पिछला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार साहनी ने कहा कि जातिगत जनगणना पूरे बिहार के दर्पण को बदलने का काम करेगा। मुख्य रूप से जिसकी जितनी हिस्सेदारी उतनी उसकी भागीदारी होगी। ऐसे जाति आधारित जनगणना पूरे देश में होनी चाहिए। जिससे पूरे देश का समीकरण सभी के सामने हो और देश तरक्की करें। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के कई वरिष्ठ मंत्री व नेता के
अलावा नाथ नगर विधायक अली अशरफ सिद्दीकी मानवाधिकार के अध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा के अलावा राष्ट्रीय जनता दल के सभी प्रकोष्ठ के दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : जीवित्पुत्रिका महाव्रत का हुआ शुभारंभ, नहाये खाये के साथ हुआ प्रारंभ