जिलाधिकारी ने दिए सख्त आदेश ओवरहाइट ओवरवेट गन्ना परिवहन पर कसेगा शिकंजा लगेगी लगाम डीएम-एसपी ने की बैठक बनी रणनीति।
डीएम की दो टूक, गन्ना वाहनों में न होने पाए ओवरहाइट, ओवरवेटिंग, करें कड़ी कार्यवाही। गन्ना परिवहन में ओवरहाइट, ओवरवेटिंग रोकने को डीएम ने गठित की 09 टीमें। चीनी मिल देंगे अंडरटेकिंग, अनुपालन न होने पर जिम्मेदार होंगे चीनी मिल अध्याशी।
tv9भारत समाचार :आयुष पाण्डेय,लखीमपुर खीरी। जिले में ओवरहाइट, ओवरवेट गन्ना परिवहन पर शिकंजा कसने को प्रशासन ने कमर कस ली। गन्ना परिवहन में ओवर हाइट, ओवरवेट पर पूर्णतया अंकुश लगाने के उद्देश्य से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने कलेक्ट्रेट में संबंधित जिम्मेदार अफसरो संग जरूरी बैठक कर रणनीति तय की और कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए।
यह भी पढ़े :बलिया की टीम ने पीपीगंज गोरखपुर की टीम को मात देते हुए फाइनल फुटबॉल प्रतियोगिता मे बनाया स्थान
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम-एसपी ने चीनी मिलवार कुल 09 टीमें गठित की, जो चीनी मिलों के गेट पर तैनात रहकर ओवरहाइट और ओवरवेट ट्रकों की जांच करेगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित वाहनों को सीज करने और जुर्माना लगाने की कार्यवाही करेगी। इन टीमों में परिवहन, पुलिस और गन्ना महकमें के जिम्मेदार अफसर शामिल रहेंगे।
बैठक में तय हुआ कि प्रत्येक चीनी मिल को अपने और ट्रांसपोर्टर की ओर से यह अंडरटेकिंग देनी होगी कि ओवरहाइट और ओवरलोड गन्ना पकड़े जाने पर चीनी मिल के अध्याशी जिम्मेदार होंगे, जिस पर विधिक कार्यवाही की जाए।
जिले में कैंपकर गठित टीमों संग कड़ी कार्यवाही करें सहायक चीनी आयुक्त : डीएम
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने डीसीओ वेद प्रकाश सिंह को किसी भी सूरत में गन्ना वाहनों में ओवरलोडिग न होने और सभी गन्ना क्रय केंद्रों पर गन्ना ढोने वाले वाहनों पर पीछे रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए। डीएम ने निर्देश दिए कि सहायक चीनी आयुक्त जिले में कैंप करेंगे और भ्रमणशील रहकर जिले में सभी गठित टीमों संग दोषियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए ओवरहाइट, ओवरलोडिंग करने वालों पर लगाम व रिफ्लेक्टर लगाएंगे।
बैठक में मुख्य रूप से एआरटीओ (प्रवर्तन और प्रशासन) अखिलेश कुमार द्विवेदी, जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकार ट्रैफिक रमेश कुमार तिवारी मौजूद रहे।