जिलाधिकारी कुशीनगर को दिए गए प्रार्थना पत्र में आत्मदाह करने की शर्त को ग्राम प्रधान ने ब्लॉक प्रमुख पति के समक्ष वापस लिया
विकासखंड सेवरही में कार्यरत एडीओ पंचायत तथा सचिव के विरुद्ध दोषी पाई जाने पर कार्रवाई करने का आश्वासन
कृष्णा यादव,विशेष संवाददाता : तमकुहीराज/ कुशीनगर। कुशीनगर जनपद स्थित सेवरही विकासखंड में जानबूझकर ग्राम पंचायत अधिकारी तथा एडीओ पंचायत के द्वारा ग्राम सभा झड़वा में वित्तीय अनियमितता तथा स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण की कार्य पूर्ति जमा न करने का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान बृजेश राय को परेशान व प्रताड़ित करने की खबर प्रकाशित हुई थी।
यह भी पढ़ें :शनिचरी डायरी (साप्ताहिक रिपोर्ट ): लोगों के लिए कभी खुशी – कभी गम जैसा रहा बीता हप्ता
इसके संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी कुशीनगर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इस पूरे प्रकरण को खत्म करने की दिशा में ग्राम पंचायत की सीज वित्तीय अधिकार को बहाल करते हुए पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी का स्थानांतरण कर नए ग्राम पंचायत अधिकारी की नियुक्ति करने के बाद सख्त हिदायत के साथ खाते का संचालन शुरू कर दिया परंतु दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने पर अडे ग्राम प्रधान को विकासखंड मुख्यालय सेवरही में शुक्रवार के दिन क्षेत्र पंचायत की बैठक में बुलाकर के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धनंजय तिवारी तथा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता अजय तिवारी नेभ्रष्ट आचरण एवं गलत रिपोर्ट देकर उच्च अधिकारियों को गुमराह करने की जांच कराने तथा दोषी पाए जाने पर इनके विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
इसके उपरांत ग्राम प्रधान बृजेश राय ने 14 अगस्त को त्यागपत्र देने तथा 15 अगस्त को आत्मदाह करने की घोषणा को वापस लिया इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गुड्डू शाही तथा क्षेत्र पंचायत के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :शनिचरी डायरी (साप्ताहिक रिपोर्ट ): लोगों के लिए कभी खुशी – कभी गम जैसा रहा बीता हप्ता