जिम एकादश और भारतीय मीडिया एकादश के बीच में मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन
पुनित वर्मा बने मैन ऑफ द मैच,मुख्य अतिथि ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी दे कर सम्मानित किए
मुकेश साहनी, जिला क्राइम रिपोर्टर : महाराजगंज। मां सावित्री मणि त्रिपाठी क्रिकेट एकेडमी नौतनवा के खेल मैदान में रविवार को जिम एकादश और भारतीय मीडिया एकादश के बीच में मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमे भारतीय मीडिया टीम के कप्तान अमित त्रिपाठी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें :अवैध संबंध के शक में हुई थी महिला की हत्या, दोस्तों के साथ मिलकर की गयी हत्या
पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित अपने 15 ओवर के खेल में 7 विकेट खो कर 194 रन बनाए भारतीय मीडिया के तरफ से गेंदबाजी करते हुए धर्मेन्द्र व अरविंद को 2 -2 विकेट मिले। टीम एकादश के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आकाश जयसवाल ने 40 रन व सन्नी ने सर्वाधिक 71 रन व वीरू ने 39 रन बनाए 195 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया एकादश की टीम ने 2 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया इस तरह से मीडिया एकादश की टीम ने ये मैच आसानी से 8 विकेट से जीत लिया। मीडिया के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए धर्मेन्द्र चौधरी ने 30 रन व पुनित वर्मा ने 138 रन बनाए अरविंद त्रिपाठी बेस्ट गेंदबाज,बेस्ट बैट्समैन धर्मेन्द्र चौधरी बेस्ट फिल्डर विनोद पटवा और पुनित वर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस मैच के, मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाश मद्धेशिया रहे। जिन्होंने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला अफजाई किए विशिष्ठ अतिथि के तौर पर राजा वर्मा,पंकज श्रीवास्तव विंध्यांचल अग्रहरि,वरिष्ठ पत्रकार उमेश तिवारी,विकास दुबे,रमेश त्रिपाठी रहे।
मुख्य अतिथि ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी दे कर सम्मानित किए बेस्ट कोच का ईनाम मां सावित्री मणि त्रिपाठी क्रिकेट एकेडमी नौतनवा के कोच करीम खान को दिया गया।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार दिलीप त्रिपाठी अमित त्रिपाठी, अतुल सिंह गौतम जोशी, प्रधानाचार्य जगदीश यादव, अशोक बर्मा क्रिकेट कोच करीम खान व स्कोरर उमेश मद्धेशिया कॉमेंटेटर भोजपुरिया माटी के लाल सुदेश त्रिपाठी अंपायर अनुज यादव जहीर खान आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :अवैध संबंध के शक में हुई थी महिला की हत्या, दोस्तों के साथ मिलकर की गयी हत्या