जामिया दारुल उलूम अनवरिया के छात्रों ने किया योगा

योग शरीर और मन को स्वस्थ रखने की एक वैज्ञानिक पद्धति है-मौलाना फारूक

संतोष शुक्ला,रूपईडीहा :बहराइच। दुनियाभर में आज बुधवार को योग दिवस मनाया जा रहा है।जगह-जगह से योग में बढ़ -चढ़ कर प्रतिभागी बनने की कई तस्वीरें सामने आ रही है। इसी कड़ी में रूपईडीहा के मदरसा दारुल उलूम अनवरिया में भी योग का कार्यक्रम रखा गया।

यह भी पढ़ें :अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नगर पंचायत कार्यालय में योगा शिविर का आयोजन

फोटो कैप्शन -योग के तमाम आसन करते हुए मदरसा के छात्र

जिसमें दर्जनों की संख्या में मदरसा के छात्रों ने हिस्सा लिया और योग के तमाम आसन किए। रूपईडीहा के मदरसा में योग दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में जामिया दारुल उलूम अनवरिया के हेड मौलाना मोहम्मद फारुख कासमी की मौजूदगी में मदरसा में छात्रों ने  योगा किया।

योग एक वैज्ञानिक पद्धति

मौलाना फारूक ने छात्रों से कहा कि योग शरीर और मन को स्वस्थ रखने की एक वैज्ञानिक पद्धति है। योग करके बिना एक पैसा खर्च किए अपने शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचा सकते हैं और मन को भी साफ, सुथरा और स्वस्थ रखा जा सकता है।सुबह-सुबह खुशनुमा मौसम में योग कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान मदरसा छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला।

यह भी पढ़ें :अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नगर पंचायत कार्यालय में योगा शिविर का आयोजन