जर्जर सड़कों के मुद्दे ने खराब कर दिया टिफिन का जाएगा

धोबिया आश्रम में भाजपाइयों ने जब जर्जर सड़कों का मामला उठाया तो टिफिन का जाएगा ही खराब हो गया 9 साल की उपलब्धियों की चटपटी चर्चा धरी की धरी रह गई।

मुकेश कुमार  (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) हरदोई।  पिहानी के प्रसिद्ध आश्रम धोबिया में भाजपाइयों ने 9 वर्ष पूरे होने पर महा संपर्क अभियान के अंतर्गत सोमवार को टिफिन बैठक का आयोजन किया। जिसमें सांसद जयप्रकाश रावत व विधायक श्याम प्रकाश मौजूद रहे। क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता घर से टिफिन के साथ जनता की समस्याएं भी साथ लेकर पहुंचे और सभी ने खाना खाया और नेताओं को जमीनी हकीकत से भी रूबरू कराया।

यह भी पढें : वाल्मीकि समाज के लोगों ने मकान बिकाऊ के पोस्टर लगाएं

बैठक में कार्यकर्ताओं ने सांसद व विधायक के समक्ष गोपामऊ- पिहानी, पिहानी- कुल्लाहावर घाट जर्जर सड़क को दुरुस्त कराए जाने की मांग की। इस पर सांसद जयप्रकाश रावत ने जुलाई से अगस्त तक सड़क बनवाई जाने पर कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया। सभी जाति धर्म व नए पुराने और नवनिर्वाचित कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंचे। सभी लोग घर पर बने हुए भोजन को टिफिन में रखकर लेकर पहुंचे सभी ने मिल बैठकर भोजन किया, साथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल पर चर्चा करते हुए परिवार की तरह एक साथ आगे भी काम करने और 2024 में फिर से केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जैसे मुद्दे पर विचार विमर्श किया। सांसद जयप्रकाश रावत ने कहा कि पूरे प्रदेश और देश में यह कार्यक्रम चल रहा है। इसका मतलब यह नहीं कि हम अपने अपने टिफिन का भोजन ग्रहण करें, ब्लकि हम आपका टिफीन शेयर करें और हमारी टिफिन आप शेयर करें और एक परिवार की तरह साथ में भोजन करें। विधायक श्याम प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है, सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास, किसके द्वारा सभी जातियों की दीवारें टूट रही हैं और विश्वास बढ़ रहा है। सभी धर्मों के लोगों ने एक साथ बैठकर मिलजुल कर खाना खाया है। जिससे सभी का प्यार बड़ा है। यह आपसी भाईचारे की एक मिसाल है। इस मौके पर राजेंद्र शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, धीरज गुप्ता, ब्लाक प्रमुख श्री बाजपेई गोपामऊ, चेयरमैन, मोहम्मद, नागेंद्र सिंह, सुबोध सिंह, अवधेश रस्तोगी, भाजपा नगर अध्यक्ष आदर्श सिंह, नीरज सिंह, रामदास कटियार, पियूष शुक्ला, बबलू सिंह, मंजुल कांत पांडे, प्रभाकर, नन्हे सिंह, अंबारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढें : वाल्मीकि समाज के लोगों ने मकान बिकाऊ के पोस्टर लगाएं