गत वर्ष के भांति इस वर्ष भी घर घर तिरंगा फहराया जाएगा। – बृजेश पांडे जिला अध्यक्ष भाजपा

प्रत्येक कार्यकर्ता जन -जन संपर्क करके प्रत्येक घर पर एवं व्यवसाय केंद्रों पर हर घर तिरंगा फहराने हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर उनसे ध्वजारोहण करने के लिए किया गया आग्रह

अभिषेक शुक्ला, बहराइच/उप्र। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर नगर मंडल प्रथम की बैठक शुक्रवार को जिला अध्यक्ष भाजपा बृजेश पांडे की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम का संचालन नगर मंडल प्रथम के महामंत्री के के मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बृजेश पांडे जिला अध्यक्ष भाजपा ने आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गत वर्ष के भांति इस वर्ष भी घर घर तिरंगा फहराया जाएगा।

यह भी पढ़ें :‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन’’ शताब्दी समारोह के शुभारम्भ अवसर पर सम्मानित हुए सेनानी परिजन व सैनिक

उन्होंने कहा कि 10, 11, 12 ,13 अगस्त को प्रत्येक विधानसभा में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जायेगा।  कार्यक्रम युवा मोर्चा के नेतृत्व में होगा। जिसमें संपूर्ण पार्टी के कार्यकर्ताओं को लगना होगा। दिनांक 12 अगस्त 14 अगस्त महापुरुषों के प्रतिमाओं के आसपास स्वच्छता का कार्यक्रम किया जायेगा तथा 13 से 15 अगस्त 2024 महापुरुषों के एवं भारत माता के वीर सपूतो की प्रतिमाओं एवं स्मारकों पर माल्यापर्ण करेंगे तथा 13, 14, 15 अगस्त को प्रत्येक कार्यकर्ता जन -जन संपर्क करके प्रत्येक घर पर एवं व्यवसाय केंद्रों पर हर घर तिरंगा फहराने हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर उनसे ध्वजारोहण करने के लिए आग्रह करना । ताकि वह राष्ट्रीय एकता की भावना से ओत प्रोत रहे। 14 अगस्त को विभाजन दिवस का स्मृति दिवस है भारत का विभाजन तथा अभूतपूर्व मानव विस्थापन एवं मजबूरी में पलायन एक दर्दनाक कहानी है।

इस अवसर पर सभी जिला केंद्रों पर संगोष्ठी करते हुए विभाजन के काले अध्याय को याद करते हुए लाखों के संख्या में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बहराइच में एक प्रदर्शनी से लगाई जाएगी। संगोष्टि समापन के बाद कार्यकर्ता मौन जुलूस निकालते हुए शहीद उद्यान पर जाकर समापन करेंगे ।

इसी क्रम में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के तिरंगा अभियान को लेकर के जिला अध्यक्ष भाजपा की अध्यक्षता में बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर हुई जिससे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष युवा मोर्चा प्रशांत सेठ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला संयोजक युवा मोर्चा अरुणेंद्र सिंह अंकित के साथ सभी जिला पदाधिकारी युवा मोर्चा का सभी मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सौरभ मिश्र ने की।

इस अवसर पर नगर मंडल प्रथम अध्यक्ष अमित शर्मा सेक्टर व मंडल पदाधिकारी जिला मंत्री भाजपा हेमा निगम मनीष आर्यजिला महामंत्री जिला मंत्री सुनील श्रीवास्तव जिला मंत्री देवेंद्र कुमार मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी पंकज केवट अजीत प्रताप सिंह नगर मंडल प्रभारी जवाहर लाल धीवर व मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कल दिनांक 10 अगस्त 2024 को तिरंगा यात्रा नगर मंडल प्रथम की मल्हू बाबू की गद्दी निकट जी0 आई0 सी0 स्कूल के पास से निकलकर घंटाघर होते हुए शहीद उद्यान पर जाकर सम्पन्न होगी।

यह भी पढ़ें :‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन’’ शताब्दी समारोह के शुभारम्भ अवसर पर सम्मानित हुए सेनानी परिजन व सैनिक