जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को मुख्य चिकित्साधिकारी ने इलाज के लिए भिजवाया
सत्य श्री साईं हॉस्पिटल,पलवल हरियाणा में होगा इन बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन व इलाज
दुर्गेश राय ,कुशीनगर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर के देख -रेख में 6 बच्चों के दिल में छेद की बीमारी से ग्रस्तित (जन्मजात ह्रदय रोग ) होने पर सत्य श्री साईं हॉस्पिटल,पलवल हरियाणा निःशुल्क ऑपरेशन के लिए भेजा गया।
यह भी पढ़ें :तहसील हाटा के सभागार में डीएम व एसपी की उपस्थिति में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
आपको बता दें कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का लक्ष्य बच्चों के जन्म से लेकर 18 साल तक उनके जन्म जन्म दोष, कमियों, बीमारियों, विकास में होने वाले विलंब के साथ-साथ अशक्तता की समय से पहले पहचान तथा हस्तक्षेप करना है। इस कल्याणकारी योजना से लाभान्वित होने वाले बच्चों के नाम क्रमशः उम्र सहित ज्योति (13),सापिसा खातून(6),अंशिका पटेल (12),अनुष्का (6)और अन्नू (12) है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर डॉ सुरेश पटारिया के साथ डीइआईसी मैनेजर कुशीनगर सूर्यप्रकाश सिंह,राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम टीम तरया सुजान से डॉ ओ.एन मिश्रा,अमित राय और राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम टीम बिशुनपुरा से डॉ राजू यादव,राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम रामकोला टीम से राजेश गौतम ओप्टोमेट्रीस्ट उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :तहसील हाटा के सभागार में डीएम व एसपी की उपस्थिति में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस