जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का किया गया आयोजन
जनपद के समस्त थानों पर कुल 140 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 52 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण।
tv9भारत समाचार : घनश्याम मणि, देवरिया। एसपी देवरिया द्वारा जनपद में बेहतर जनसुनवाई एवं पुलिस के उत्तरदायित्व निर्धारण करने, संवेदनशीलता बढ़ाने एवं बेहतर पारदर्शिता बढ़ाने के लिए थाना दिवस पर डेस्क सिस्टम की शुरुआत की जा रही है।
यह भी पढ़े :एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश, 04 शातिर अभियुक्त गिरफ़्तार।
जनपद देवरिया के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समस्त थानों पर राजस्व के अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहकर उनके द्वारा जनता की समस्याओं को सुना गया एवं संयुक्त रूप से राजस्व व पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर कई समस्याओं का निस्तारण भी कराया गया।
पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में बेहतर जनसुनवाई एवं पुलिस के उत्तरदायित्व निर्धारण करने,संवेदनशीलता बढ़ाने, एवं बेहतर पारदर्शिता बढ़ाने के लिए थाना दिवस पर डेस्क सिस्टम के तहत समस्त थानों पर हल्का प्रभारी व बीट पुलिस अधिकारी द्वारा अपने-अपने हल्का/ग्राम/बीट की डेस्क लगाकर जनसमस्याओ को सुना गया और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण भी कराया गया।
इसी क्रम में जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर द्वारा थाना सुरौली में जनसमस्याओं को सुना गया जिसके क्रम में थाना सुरौली पर कुल 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 04 प्रार्थना पत्र का निस्तारण कराया गया। शेष प्रार्थना पत्रों में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम का गठन कर उनके निस्तारण हेतु संबन्धित को उचित दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के संबन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों पर कुल 140 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 52 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया।
यह भी पढ़े :एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश, 04 शातिर अभियुक्त गिरफ़्तार।