जदयू सांसद के द्वारा पत्रकार की पिटाई मामले में घायल पत्रकार के हाल जानने पहुंची नगर निगम की मेयर
भागलपुर में गालीबाज और थप्पड़बाज सांसद की गुंडागर्दी तो सामने आई है लेकिन अब उनका सफेद झूठ भी सामने आ गया यही नहीं सांसद ने दोनों पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है इधर पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित ने भी सांसद अजय मंडल पर मामला दर्ज कराया है दोनों ओर से FIR हो चुका है कई धाराएं लगाई गई है
जदयू सांसद के द्वारा पत्रकार की पिटाई मामले में घायल पत्रकार के हाल जानने पहुंची नगर निगम की मेयर
रिपोर्ट –अजय कुमार,भागलपुर
भागलपुर में गालीबाज और थप्पड़बाज सांसद की गुंडागर्दी तो सामने आई है लेकिन अब उनका सफेद झूठ भी सामने आ गया यही नहीं सांसद ने दोनों पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है इधर पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित ने भी सांसद अजय मंडल पर मामला दर्ज कराया है दोनों ओर से FIR हो चुका है कई धाराएं लगाई गई हैइधर दोनों पत्रकार अस्पताल में भर्ती है पत्रकार सुमित के कान पर गहरी चोट है वहीं कुणाल शेखर के सर ,गर्दन और कमर में गम्भीर चोट है मामले में तिलकामांझी थाना के दारोगा राजेश्वर सिंह को दोनों तरफ से केस में आईओ बनाया गया है
अब सवाल है कि कैसे एक ही आईओ दोनों तरफ की उचित जाँच करेंगे किसको पीड़ित मानकर मामले की जाँच की जाएगी क्या ऐसे सत्ताधारी सांसद की गुंडागर्दी पर अंकुश लगेगा आखिर उस गाड़ी में कौन महिला थी जिसे रिपोर्टर कवर कर लेता तो सांसद की पोल खुल जाती आखिर गाड़ी में क्या था जिसका विडिओ बनाना सांसद को आपत्तिजनक लगा है।
विदित हो कि 29 जनवरी को हवाई अड्डा गेट पर मुख्यमंत्री आगमन की सूचना पर दोनों रिपोर्टर खबर संकलन कर रहे थे गाड़ी में सांसद लगे बोर्ड को प्रशासन ने रोका था जिसमें सांसद नहीं थे एक महिला और 4 लड़के मौजूद थे गाड़ी के रोके जाने का वीडियो पत्रकारों ने बनाया था कुछ देर बाद सांसद अपने गुर्गों के साथ पहुचकर पत्रकारों को गाली गलौज के साथ मारपीट की जमीन पर पटक पटक कर पीटा