छितौनी इण्टर कालेज की तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद एंव सांस्कृतिक प्रतियोगिता सम्पन्न

आकाश गुप्ता व आँचल गुप्ता ओवरऑल चैंपियन, विजेताओं ने स्पर्धा में अपने प्रतिभा का दमखम दिखाया।

ओमप्रकाश भास्कर,जिला क्राइम रिपोर्टर :छितौनी/ कुशीनगर। स्थानीय छितौनी इण्टर कॉलेज, छितौनी में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के तीसरे दिन छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता में विजेता टीम व अव्वल खिलाडियों को पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़ें :अयोध्या को पीएम मोदी देगें अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की सौगात, 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा

इसमें आकाश गुप्ता व आँचल गुप्ता ओवरऑल चैंपियन बने। ओवर आल चैंपियन में द्वितीय स्थान पर नारायण चौहान व अनुराधा कुशवाहा तथा तृतीय स्थान पर अमन गिरी व गोल्डी चौहान रही।छात्र/ छात्राओं ने दौड़,कबड्डी, खो-खो,गोला फेक, चक्का फेक,लंबी कूद,क्रिकेट आदि स्पर्धा में अपने प्रतिभा का दमखम दिखाया। समापन के दिन समापन सत्र को थानाध्यक्ष हनुमानगंज अजय पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पाजली अर्पित कर दिप प्रवज्जल कर शुभारंभ किया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी छात्राओं ने खूब वाहवाही लूटी।

मुख्यातिथि थानाध्यक्ष हनुमान गंज अजय कुमार पटेल ने प्रतियोगिता में सफल छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत कर संबोधित करते कहा कि हार जीत से बड़ी बात प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना होता है। खेल कूद का महत्व केवल स्कूल कॉलेज तक ही नही बल्कि पूरे जीवन मे होता है। उम्र बढ़ने के साथ खेल का स्थान व्यायाम ले लेता है।

मनुष्य को जीवन भर व्ययाम को हिस्सा बनाना चाहिए। विद्यालयी खेल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित करते है, स्कूल सिर्फ बच्चों को शिक्षा ही नहीं देती बल्कि देश व समाज के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने का मौका देती है। खेल हमें अनुशासन के साथ-साथ सामूहिक नेतृत्व की क्षमता को भी बढ़ाता है। अंत में प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने आभार ज्ञापन किया तथा अतिथियों द्वारा विद्यालय ध्वज उतरवाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिला मंत्री आनंद कुशवाहा, प्रबंध समिति के सदस्य प्रदीप उपाध्याय, प्रह्लाद मौर्या, फिरोज लारी, शंकर आडवाणी, भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष विकास सिंह, सभासद दिलीप कुशवाहा, अरविंद चौधरी, रुस्तम अली, प्रवक्ता उदय राज शुक्ला, पंकज कुमार, गुलाब चंद,आदर्श तिवारी,प्रभारी क्रीड़ा अध्यापक आकाश कुमार सिंह, शिवेंद्र प्रकाश,प्रमोद सिंह, जितेंद्र प्रसाद यादव,विजय कुशवाहा,यादवेंद्र पटेल,कमरुद्दीन अंसारी,गुलाब गुप्ता, विवेकानन्द यादव, विदुर जायसवाल,संजीव सिंह, मुक्तिनाथ कुशवाहा, रीना देवी, रिपिका,निधि गुप्ता, उपेंद्र गुप्ता, अभय यादव, संदीप,योगेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :अयोध्या को पीएम मोदी देगें अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की सौगात, 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा