छात्रावास के छात्र महीनो से जलजमाव से हैं परेशान
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर कल्याण छात्रावास के दर्जनों छात्र हो चुके हैं बीमार।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार भागलपुर (बिहार)। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय अंतर्गत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर कल्याण छात्रावास में 6 महीने से वहां रह रहे छात्र जल जमाव से काफी परेशान हैं। जिसको लेकर वहां के छात्रों ने जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत कराया है। लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें : ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ़ ट्रेड यूनियन ने काला दिवस के रूप में किया धरना प्रदर्शन
यहां तक कि उसे छात्रावास के बाथरूम, मोटर रूम, आने जाने के रास्ते लगातार 6 महीने से लबालब भरे हुए हैं। जिसके चलते छात्र बीमार हो रहे हैं। कई छात्रों को डेंगू जैसे बीमारी हो गई है। जो इलाज कराने मायागंज अस्पताल में भर्ती हैं। इस समस्याओं से परेशान होकर आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर कल्याण छात्रावास के दर्जनों छात्र उग्र हो गए और भागलपुर आयुक्त के पास पहुंचे है। आयुक्त ने आश्वासन दिया है। कि जल्द ही इस पर काम किया जाएगा। इस परेशानी से आप लोगों को जल्द निजात मिलेगी। वहीं छात्रों ने कहा हम लोगों को कहीं भी आने जाने मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह कोई गंगाजल नहीं है, नल का सिवेट वाटर है। जिसे हम लोग मोटर के जरिए
खाना बनाने में ,नहाने में उपयोग कर रहे हैं। जिससे हम लोग बीमार पड़ रहे हैं। इस पर जल्द से जल्द पदाधिकारीयों को संज्ञान लेनी चाहिए। वहीं छात्रों ने कहा अगर हम लोगों की बातें नहीं मानी गई तो उग्र प्रदर्शन होगा।
यह भी पढ़ें : ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ़ ट्रेड यूनियन ने काला दिवस के रूप में किया धरना प्रदर्शन