चोरी के शक में दो मजदूरों को बंधक बनाकर सीने पर लिखा “मैं चोर हूं”

मेरठ में प्रकाशन कंपनी के मलिक ने दिया वारदात को अंजाम,और बंधक बनाकर दी थर्ड डिग्री।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर नई दिल्ली)TV9 भारत समाचार  मेरठ (उत्तर प्रदेश)।  उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर मामला चोरी का है बताया जा रहा है कि चोरी के शक में दो मजदूरों को बंधक बना कर उनके सीने पर लिखा “मैं चोर हूं “। यथा स्थिति पुलिस 112 ने वारदात स्पथल पर पहुंचकर मजदूरों को मुक्त कराया। पता लगा है कि मेरठ में प्रकाशन कंपनी के मालिक ने इस शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया है। तथा मजदूरों को बंधक बना कर प्रकाशन कंपनी के मालिक के द्वारा थर्ड डिग्री दी गई।

यह भी पढ़ें : पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना प्रतापपुर क्षेत्र में एक प्रकाशन कंपनी के मालिक ने चोरी के शक में दो मजदूरों को बंधक बना लिया। इसके बाद उसकी उनकी पिटाई करने के बाद उन मजदूरों के सीने पर “मैं चोर हूं “लिख दिया। प्रतापपुर क्षेत्र में प्रकाशन कंपनी में दीपक और उसका दोस्त भूपेंद्र मजदूरी का काम करता है। सुबह करीब 9:00 बजे वह ड्यूटी पर पहुंचे तो कंपनी के एक अधिकारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों मजदूरों को बंधक बना लिया तथा उन पर चोरी का आरोप लगाया गया। अभद्रता करते हुए गाली गलौज की गई। पहले दोनों मजदूरों की लाठी डंडों से पिटाई की गई और फिर उसके बाद दोनों मजदूरों के सीने पर “मैं चोर हूं “लिख दिया गया। दोनों मजदूरों के किसी साथी ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी तथा यथा स्थिति पुलिस पहुंची और दोनों  मजदूरों को छुड़ाकर थाने ले गई। मजदूरों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सभी मजदूर साथियों का कहना है कि अगर उसने चोरी की भी थी तो इनके कहने के मुताबिक तो उसकी सजा उनको कानून देता। यदि उनके साथी पुलिस को ना बुलाता तो वह प्रशासन मलिक मजदूरों को मार मार कर अधमरा कर देता। मजदूरों का कहना है ,कि पुलिस है कानून है फिर भी प्रकाशन कंपनी मालिक द्वारा कानून को हाथ में लिया गया, कानून का उल्लंघन किया गया। अब हमारा कहना है कि कंपनी मालिक के उपर भी एक मुकदमा लिखा जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट