चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन सिंह को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने किया सम्मानित
नौकरी के चक्कर में समय गंवा रहे युवा आरएन सिंह से लें प्रेरणा: लालू सिंह
अभिषेक कुमार सिंह, जिला प्रभारी : गोरखपुर। अपनी मेहनत और संघर्षों से उद्योग जगत में एक अलग पहचान बनाने वाले गीडा गोरखपुर में स्थित वेल्ड इंडिया के एमडी तथा चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन सिंह को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा गोरखपुर द्वारा मंगलवार को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें :अब राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगी यह चीज, सरकार ने नियम में कर दिया बड़ा बदलाव
बता दें कि मूल रूप से औड़िहार निवासी आरएन सिंह मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद जब कार्यक्षेत्र में उतरे तो उन्होंने नौकरी न करके दूसरों को रोजगार देने की ठानी। उन्होंने वर्ष 1995 में तेजी से विकसित होते गोरखपुर के औद्योगिक क्षेत्र गीडा में 25 लाख की छोटी पूंजी से वेल्डिंग इलेक्ट्रोड की एक यूनिट डाली। कारोबार चल निकला तो उन्होंने एक और यूनिट स्थापित की। अब उनकी तीसरी यूनिट भी सफलता पूर्वक चल रही है। दिनों दिन सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए आरएन सिंह का 25 लाख की पूंजी से शुरू हुआ बिजनेस आज करोड़ों में पहुंच गया है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश संरक्षक कैलाश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल प्रांत उग्रसेन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष खेलकूद प्रकोष्ठ रंजीत शाही, मंडल अध्यक्ष आरपी सिंह, जिलाध्यक्ष लालू सिंह तथा वरिष्ठ महामंत्री राजकुमार सिंह श्रीनेत मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :अब राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगी यह चीज, सरकार ने नियम में कर दिया बड़ा बदलाव