चाय की दुकान में सो रही विधवा महिला को लहू लुहान कर लाखों रुपए का आभूषण छिनैती

नगर पंचायत सेवरही की कनौजिया समाज की महिला 25 वर्ष से हरिहरपुर स्थित राजमार्ग पर चाय की दुकान चलाकर करती थी गुजारा भत्ता

कृष्णा यादव,विशेष संवाददाता : तमकुहीराज/ कुशीनगर।स्थानीय थाना क्षेत्र के हरिहरपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के किनारे नगर पंचायत के यशोधरा नगर में 25 वर्सो से ओवरब्रिज सड़क के पास एक विधवा महिला चाय की दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करती चली आ रही है। कल रात्रि बुधवार को अज्ञात बदमाशों द्वारा महिला के चाय की दुकान में घुसकर मारपीट कर लहूलोहान करते हुए शरीर में धारण की आभूषण को लूटने का प्रयास कर रहे थे कि सुनसान रात्रि होने के कारण महिला आवाज नहीं दे पाई। पहचानने की ड़र से बदमाशों ने पत्थर से मारकर महिला को बेहोश कर दिया तथा लाखों रुपए के गहने लेकर चंपत हो गए।

यह भी पढ़ें :प्रत्याशियों के उम्मीदों पर भारी पड़ रहा चुनावी समीकरण,किसी भी दल के पक्ष में नहीं दिख रहा लहर

फोटो कैप्शन – घटनास्थल महिला की चाय की दुकान

प्राप्त समाचार अनुसार बुधवार की रात्रि में गिरिजा देवी कनौजिया पत्नी स्वर्गीय जगदीश कनौजिया उम्रलगभग 64वर्ष एन एच 28 के किनारे स्थित अपनी चाय की दुकान में सो रही थी कि अचानक कुछ अज्ञात बदमाश दुकान के अंदर घुस करके महिला को मार पीट तथा लहूलुहान कर लाखों रुपए का आभूषण देकर के चंपत हो गए।

महिला देर रात से बेहोश पड़ी हुई थी। महिला का विकलांग लड़का शैलेंद्र नगर पंचायत सेवरही से जब दुकान पर आया तो माँ को जगाने का प्रयास किया। लेकिन खून से लथपथ बेहोश मिली।जिसकी सूचना 112 नंबर पर देकर तत्काल पुलिस को सूचित किया।

मौके पर पुलिस पहुंचकर 108 नंबर एंबुलेंस मंगा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुही पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद कार्यरत डॉक्टरों ने जिला अस्पताल को रेफर कर दिया।

जिला अस्पताल पर भी समाचार लिखे जाने तक महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है वहीं तमकुही राज थाना अध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव घटना स्थल पर पहुंचकर अगल-बगल के सीसीटीवी कैमरा की जांच के माध्यम से अपराधियों के गृह वान तक पहुंचने के लिए आवश्यक कार्रवाई में जुटे हुए हैं।

सूत्रों का कहना है कि महिला की दुकान पर सुबह से शाम तक गांजा पीने वाले लोग स्नैक का नाश करने वाली लोगों की देर शाम तक भीड़ लगी रहती थी। महिला होश में आई तो इस घटना से पर्दा उठने वाला है क्योंकि महिला हमलावरों को पहचान रही है।

यह भी पढ़ें :प्रत्याशियों के उम्मीदों पर भारी पड़ रहा चुनावी समीकरण,किसी भी दल के पक्ष में नहीं दिख रहा लहर