चतुर्थ कृषि रोड मैप बिहार के लिए परिवर्तनकारी कदम सिद्ध होगा – श्रवण कुमार

बिहार को विकसित बनाने के लिए किसानों का समुचित विकास सुनिश्चित करना आवश्यक होगा।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार  (पटना)।  बुधवार को जनता दल मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने प्रदेश के सभी जिलों से पहुंचे आम लोगों के समस्याओं को सुनकर उसके त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने कहा कि चतुर्थ कृषि रोड मैप 2023 से 2028 आने वाले दिनों में बिहार के अन्नदाता भाइयों के लिए परिवर्तनकारी कदम सिद्ध होगा।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 जुलाई 2023 से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त जारी करने की दी मंजूरी

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की सरकार किसानों को हर स्तर पर सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। बिहार की एक बड़ी आबादी कृषि क्षेत्र से जुड़ाव रखती है। इसलिए बिहार को विकसित बनाने के लिए किसानों का समुचित विकास करना आवश्यक है। माननीय मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा जब पहला कृषि रोड मैप की शुरुआत की गई थी, तभी से किसानों की स्थिति में परिवर्तन दिखने लगा था। किसानी को उन्नत और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार कई तरह की योजनाएं भी संचालित कर रही है। जिसका सीधा लाभ हमारे किसान भाइयों को मिल रहा है। आधुनिक तकनीक के माध्यम से भी राज्य के किसानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम सरकार कर रही है।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 जुलाई 2023 से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त जारी करने की दी मंजूरी