चतरपुर में निकाली गई, भव्य कलश यात्रा
इन्दृदेव भगवान ने भी झूम- झूम के स्वागत किया कलश यात्रा का।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) TV9 भारत समाचार अफजलगढ़ (बिजनौर)। जिला बिजनौर के ब्लॉक अफजलगढ़ के ग्राम चतरपुर (शाहपुर जमाल ऐ) में नवनिर्माण शिव मंदिर पर कलश स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आज बहुत ही भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ग्रामीणों ने भरपूर बारिश होने के बाद भी हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। सभी महिलाएं भरपूर बारिश में रामगंगा पुल से लेकर भूतपुरी तिराहे पर होते हुए चतरपुर शिव मंदिर तक कलश यात्रा के साथ आकर रुकी।
यह भी पढ़ें : मकान से चोरी करने आये चोर की छत पर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आनें से मौत
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद बिजनौर के ब्लॉक अफजलगढ़ के ग्राम पंचायत चतरपुर (शाहपुर जमाल ऐ) में शिव मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है जो कि अब अपने अंतिम चरण पर है। इसी उपलक्ष्य में शिव मंदिर पर कलश स्थापना दिवस के अवसर पर आज कलश यात्रा का भव्य शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा का शुभारंभ भूतपुरी रामगंगा पुल से लेकर भूतपूरी तिराहे पर होते हुए चतरपुर शिव मंदिर पर आकर रुकी। जहां पर पंडित जितेंद्र भारद्वाज व उनके सहयोगी ने मंत्र उच्चारण के साथ कलश को शिव मंदिर के शीर्ष पर स्थापित कराया। कलश पूजन में मुख्य रूप से यजमान के रूप में इंजीनियर मुनेश सैनी व उनकी पत्नी कोमल सैनी,अभिषेक सैनी तथा डॉक्टर मानसिंह सैनी भूरे सैनी व तेजपाल सैनी व देवेंद्र सिंह सैनी व विजेंद्र गुर्जर ने भाग लिया। कलश यात्रा में भाग लेने वाली महिलाओं में मुख्य रूप से सुनीता देवी, शीतल देवी, विनोद देवी, रेखा देवी, जगवति देवी, जानकी देवी, गुड्डी देवी, मुन्नी देवी, रिंकी देवी, अंजलि देवी, आदि महिलाएं उपस्थित रही। हरिद्वार से कलश के साथ गंगाजल लाने वालों में चंचल सैनी,नरेश सैनी,अंकित सैनी,राहुल सैनी,गौरव सैनी,नितिन सैनी,दीपक सैनी,डिगराज सैनी, दीपक गुर्जर, अभिषेक गुर्जर आदि युवा शामिल रहे। राष्ट्रीय राज मार्ग पर कलश यात्रा की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने भी भरपूर बारिश में अपना पूरा फर्ज निभाया। एसआई मुकेश कुमार व उनके सिपाही मौजुद रहे।
यह भी पढ़ें : मकान से चोरी करने आये चोर की छत पर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आनें से मौत