घायल तेंदुआ हुआ स्वस्थ, रानीपुर टाईगर रिजर्व में छोड़ा… देखें VDO

चिरगांव रेंज से लाये गए घायल तेंदुए के स्वस्थ होने पर उसे रानीपुर टाईगर रिजर्व के मारकुंडी रेंज के जंगल में छोड़ा

शिवसंपत करवरिया, चित्रकूट। झांसी जिले के चिरगांव रेंज से लाये गए घायल तेंदुए के स्वस्थ होने पर उसे रानीपुर टाईगर रिजर्व के मारकुंडी रेंज के जंगल में छोड़ा गया। तेन्दुए को टाइगर रिजर्व में छोड़ने से पहले डाक्टरों की टीम द्वारा उसका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।

यह भी पढ़ें : पुण्य का उदय होता है तब व्यक्ति राम कथा सुनता है : स्वामी सुधीरानन्द महाराज
आपको बता दें कि पिछले दिनों झांसी जनपद के चिरगांव रेंज के पचोर गांव स्थित 20 फिट गहरे सूखे कुएं में गिरकर एक तेंदुआ घायल हुआ था। कुएं में गिरकर जहां तेंदुए के पैर और कूल्हे में गंभीर चोटें आई थी। वहीं रीढ़ की हड्डी में भी चोट आई थी। झांसी वन विभाग टीम काफी कोशिशों के बाद जब कुएं से तेन्दुए को नहीं निकाल पाया तब निदेशालय के निर्देश पर इटावा लाइन सफारी की टीम ने तेंदुए को कुंए से सुरक्षित निकाला।

तेंदुए को इलाज के लिए इटावा सफारी की टीम अपने साथ ले गई थी। 20 दिनों की देखरेख के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हुए तेंदुए को मंगलवार को रानीपुर टाईगर रिजर्व के चौरी जंगल में छोड़ा गया। डेढ़ वर्ष के बीच रानीपुर टाईगर के जंगलों में आधा दर्जन के करीब तेंदुआ अब तक छोड़े गए हैं।

देखें तेन्दुए को जंगल में छोड़ने का Live VDO👇

झांसी के चिरगांव रेंजर राजेश सोनकर, डा. राबिन सिंह, वन रक्षक मनोज श्रीवास्तव, अमित कुमार तेंदुए को लेकर इटावा सफारी से चित्रकूट पहुंचे। डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के बाद तेंदुआ को टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया। तेन्दुए को छोड़ने के दौरान वनक्षेत्राधिकारी मारकुंडी प्रथम अशोक जैन, झांसी से आई वन विभाग की टीम के साथ स्थानीय वनकर्मी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : पुण्य का उदय होता है तब व्यक्ति राम कथा सुनता है : स्वामी सुधीरानन्द महाराज