ग्राम पंचायत बड़गांव में सोशल आडिट की बैठक सम्पन्न

रामकुमार सिंह,मंडल सह प्रभारी : गोरखपुर (कुशीनगर)। जनपद कुशीनगर के विकास खण्ड पडरौना अन्तर्गत ग्राम पंचायत बड़गांव में सोशल आडिट ग्राम सभा की बैठक प्राथमिक विद्यालय धर्मागर छपरा के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। सोशल आडिट ग्राम सभा की बैठक की अध्यक्षता श्री रामजीत सिंह द्वारा किया गया। ग्राम सभा के अध्यक्ष का चुनाव ग्राम सभा की उपस्थिति में जनता द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें :विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते नहीं लगा ट्रांसफॉर्मर, एक सप्ताह से अंधेरे में डूबा सलेमगढ़ दर्जी टोला

फोटो कैप्शन – सोशल आडिट में भाग लेते हुए महिला औऱ पुरुष 

सोशल आडिट ग्राम सभा की बैठक के दौरान मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) , राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना तथा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत हुए कार्यो सहित स्थलीय सत्यापन व अभिलेखों की ड्राफ्ट प्रतिवेदन में अलिखित तथात्मक बिन्दुओं पर क्रमवार विचार विमर्श किया गया। जबकि सोशल आडिट ग्राम सभा से सम्बन्धित तथ्यों पर विचार विमर्श किया गया। वही दिनांक 10/09/2024 को विकास खण्ड पडरौना के बढ़वलिया बुजुर्ग के ग्राम सभा के सोशल आडिट की बैठक की गयी। बैठक के दौरान उपरोक्त बिन्दुओं को ग्राम सभा बैठक के समय सम्मिलित किया गया। उपस्थित ग्राम सभा के लोगों द्वारा ग्राम सभा में कराये गये कार्यो की जानकारी व सहभागिता दर्शायी गयी।

बैठक के दौरान प्रभारी जिला समन्वयक विजय कुमार गुप्ता, प्रभारी अनन्त कुमार भार्गव, वीआरपी श्रीमती लक्ष्मी देवी, सोशल आडिट टीम के सदस्य श्रीमती माधुरी देवी, रामकुमार सिंह, भानु प्रताप कुशवाहा, नामित ग्राम सभा अध्यक्ष श्री रामजीत सिंह, चंदन शर्मा सहित ग्राम सभा के अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते नहीं लगा ट्रांसफॉर्मर, एक सप्ताह से अंधेरे में डूबा सलेमगढ़ दर्जी टोला