गौशाला में भूखी गायों को देख भड़के प्रभारी मंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी बेसहारा गोवंशीय पशु देखरेख योजना में भी पलीता लगता दिखाई।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार  (मुजफ्फरनगर)।  जनपद मुजफ्फरनगर में आज विकास परियोजनाओं की प्रगति और शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन को जांचने तथा परखने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री डॉ सोमेन्द्र तोमर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी बेसरा गोवंश पशु देख रेख की योजना में भी पलीता लगता दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें : सोनालिका ने एच 1 एफवाई 24 में 78,793 कुल ट्रैक्टर बिक्री के साथ सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की

प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर बुधवार को मुजफ्फरनगर में पहुंचे उन्होंने खतौली में पहुंचकर नगर पालिका परिषद परिसर में चल रहे गौशाला का भी निरीक्षण किया, तो वहां पर देख रेख के लिए रखे गए गोवंशीय पशु भूखे और बीमार मिलने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पालिका के ईओ को मौके पर ही जमकर फटकार लगाई। गौशाला की हालत और साफ सफाई भी दयनीय मिली। इसको लेकर उन्होंने निरीक्षण के दौरान मौजूद सीडीओ से भी जानकारी ली, वो भी ईओ पर अव्यवस्था के लिए भड़के, बाद में प्रभारी मंत्री ने एसडीएम खतौली को पूरे मामले की जांच सौंपते हुए जल्द ही रिपोर्ट देने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने थाना, अस्पताल और बिजली घर का भी औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बाद में वह क्षेत्र के दो गांव में भी पहुंचे और सुख-दुख बांटने का काम किया। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर अपने प्रभार वाले मुजफ्फरनगर जनपद में सरकार की योजनाओं की जमीनी हकीकत को जांचने और योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति तथा प्रगति को परखने के लिए बुधवार को पहुंचे थे। यहां उन्होंने सबसे पहले खतौली पहुंचकर जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद में खतौली नगर पालिका पहुंचे यहां नगर पालिका परिषद में ही पालिका प्रशासन के द्वारा प्रदेश सरकार की व्यवस्था के अनुसार बेसहारा गोवंशीय पशुओं की देखने के लिए गौशाला चलाई जा रही है। बताया गया कि इस गौशाला में करीब 30 से 35 गोवंशीय पशु वर्तमान में रखे गए है। इनमें गाय और बछड़े भी शामिल हैं। कई गाय दूध भी दे रही हैं। जब प्रभारी मंत्री अधिकारी और जनप्रतिनिधियों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे तो गौशाला की हालत उनको बेहद ही दयननीय मिली, जगह-जगह गंदगी और अन्य व्यवस्था मिलने पर उन्होंने पालिका के ईओ को बुलाकर नाराजगी जताई है। पशुओं का निरीक्षण किया तो उनमें कई पशु बीमा और भूखे पाए जाने पर वो ईओ पर जमकर भड़के।

यह भी पढ़ें : सोनालिका ने एच 1 एफवाई 24 में 78,793 कुल ट्रैक्टर बिक्री के साथ सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की