गोरखपुर विश्वविद्यालय में सेशन 2024- 25 में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश के लिए परीक्षाएं 27 जून से

प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी इसे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

रामकुमार सिंह, मंडल सह प्रभारी : गोरखपुर।दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सेशन 2024- 25 में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश के लिए परीक्षाएं 27 जून से होनी हैं। इसके लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी इसे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :शशि थरूर के ट्वीट पर मंत्री ए.के. शर्मा का पलटवार

प्राप्त समाचार के अनुसार प्रवेश परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे और दूसरी पाली दोपहर 3 से 5 बजे तक आयोजित होगी। मुख्य परिसर में नौ और महाराणा प्रताप परिसर में दो केंद्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी के प्रवेश पोर्टल (dduguadmission.in) पर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम और प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। परीक्षाओं के व्यवस्थित एवं शुचितापूर्ण आयोजन के लिए निर्देश दिए गए हैं। सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को यहां अध्ययन के लिए आमंत्रित करना हमारा अभीष्ट है।

यह भी पढ़ें :शशि थरूर के ट्वीट पर मंत्री ए.के. शर्मा का पलटवार