गोरखपुर में ईद-उल-अजहा (बकरा-ईद) का पर्व सादगी के साथ मनाया गया

शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में तेतुलू आफताब सूर्योदय के बाद मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई

अभिषेक कुमार सिंह, जिला प्रभारी : गोरखपुर। गोरखपुर में सोमवार को ईद-उल-अजहा (बकरा-ईद) का पर्व सादगी के साथ मनाया गया। ईद उल अजहा की नमाज अदा के बाद ईदगाह में इमाम ने दुआ की तो सैकड़ों नमाजियों ने आमीन कहा। इसके साथ ही बेहद सादगी से कुर्बानी शुरू हुई।

यह भी पढ़ें :भारत सरकार के स्वच्छता अभियान पर पानी फेरता दिखा नगर पं0. छितौनी , गंदे नालियों से सम्पर्क में आई हवाओं से फैल सकते हैं संक्रमित बीमारियां, अधिकारी रहे नजारत में…

सभी ने गले मिलकर एक-दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी। नमाज के बाद लोगों ने घरों पर कुर्बानी की। घर में आने वालों का सेवईं, शीरिनी से मुंह मीठा किया गया। सुबह से ही बकरीद की मुबारकबाद देने का सिलसिला रहा।

बच्चे, जवान और बुजुर्ग ईद की नमाज अदा करने के लिए नए कपड़े और इत्र लगाकर तकबीर-ए-तशरीक पढ़ते हुए मस्जिदों को रवाना हुए। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में तेतुलू आफताब सूर्योदय के बाद मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई।

वहीं, नमाज और कुर्बानी को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। सुरक्षा के लिहाज से सुबह से ही सभी मस्जिदों के बाहर भारी फोर्स तैनात रही। नमाजियों की सहुलियत के लिए शहर भर में जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस की तैयारियों की वजह से ही सबकुछ सकुशल संपन्न हुआ।

रहमतनगर, तुर्कमानपुर, अस्करगंज, बक्शीपुर, रसूलपुर, सिधारीपुर, दीवान बाजार स्थित मदरसा हुसैनिया, इलाहीबाग, जाफरा बाजार, निजामपुर, सिधारीपुर सहित तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर सामूहिक कुर्बानी हो रही हुई।

यह भी पढ़ें :भारत सरकार के स्वच्छता अभियान पर पानी फेरता दिखा नगर पं0. छितौनी , गंदे नालियों से सम्पर्क में आई हवाओं से फैल सकते हैं संक्रमित बीमारियां, अधिकारी रहे नजारत में…