गोदाम में लगी आग, 20 लाख के इलेक्ट्रॉनिक सामान जले

रामलक्षन चौराहे पर इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में लगी आग,आग के विकराल रूप से कपड़े व किराना दुकान के सामान जले,तहसील प्रशासन ने जायजा लेते हुए आग से हुई क्षति का किया आकलन

मनोज कुमार चौरसिया, जिला प्रभारी : रुद्रपुर/देवरिया। क्षेत्र के रामलक्षन चौराहे पर बृहस्पतिवार की शाम एक इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में आग लग गई। फायर ब्रिगेड और चौराहे के लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। हालांकि, घटना में करीब 20 लाख का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर नष्ट हो गया।

यह भी पढ़ें :जालसाजी द्वारा धोखाधड़ी और गबन का अपराध करने वाले की गैंगस्टर एक्ट के तहत सम्पति जब्त

रामलक्षन चौराहे पर मिथिलेश इंटरप्राइजेज नाम से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है और बगल में गोदाम है। शाम पांच बजे गोदाम में आग लग गई। आग ने विकराल रूप ले लिया। अगल-बगल के दुकानदार अपने दुकानों के समान सहेजने में जुट गए। छत के रास्ते कुछ लोगों ने गोदाम का दरवाजा खोला। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने मोर्चा संभालते हुए आग पर काबू पाया।

पीड़ित दुकानदार के अनुसार, गोदाम में रखा फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन जल गया। आग से बगल के दुकानदार प्रिंस कुमार और मिथिलेश भी प्रभावित हुए। उनके कपड़े और किराने की दुकान में आग लग गई। मौके पर पहुंच कर प्रशासन ने आग से हुई क्षति का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें :जालसाजी द्वारा धोखाधड़ी और गबन का अपराध करने वाले की गैंगस्टर एक्ट के तहत सम्पति जब्त