गांव में माजगई के रास्ते का बुरा हाल आवागमन बाधित

आवागमन बाधित है फिर भी प्रधान को इससे कोई लेना-देना नहीं।

आयुष पांडे,लखीमपुर खीरी। धौरहरा विधानसभा में ग्राम पंचायत भेदहिया के अंतर्गत आने वाले गांव में माजगई में रास्ते का बुरा हाल है। आवागमन बाधित है सभी नालियां टूटी पड़ी है। जिससे कि निकास का पानी रास्ते पर जमा हो चुका है ।

यह भी पढ़ें :राजस्थान के सबसे बड़े कैंसर हॉस्पिटल में बच्चे के रोने पर उठाया कंबल, तो परिजन देखकर रह गए हैरान, पैर का अंगूठा कुतर गए चूहे।

रास्ते में पानी होने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में समस्या होती है और आम जनमानस को कृषि संबंधित साधनों को निकलना में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्राम पंचायत में रहने वाले लोगों ने कई बार प्रधान आसमा खातून प्रधान पति इकबाल और वीडियो से कई बार से शिकायत करने पर भी समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है।

आवागमन बाधित है फिर भी प्रधान को इससे कोई लेना-देना। ग्राम पंचायत का जो सफाई कर्मी है वह गोला का निवासी है। महीने में तीन-चार दिन वह ग्राम पंचायत में आता है। ग्राम पंचायत में सफाई संबंधित कार्यों के लिए यदि कोई गांव का व्यक्ति फोन करता है तो वह फोन भी नहीं उठाता है।

यह भी पढ़ें :राजस्थान के सबसे बड़े कैंसर हॉस्पिटल में बच्चे के रोने पर उठाया कंबल, तो परिजन देखकर रह गए हैरान, पैर का अंगूठा कुतर गए चूहे।