गहमा गहमी में भारी बहुमत से जनता ने चुना अपना कोटेदार 

फिलहाल गांव में गहमा गहमी के बीच इमानदार कोटेदार का चयन होने पर ग्रामीणों में संतोष की लहर बना हुआ है।

tv9भारत समाचार : मनीष ठाकुराई, सलेमगढ़ /कुशीनगर।तमकुही राज कुशीनगर- सेवरही विकासखंड के ग्राम सभा मुकुन्दपुर में महीनों से रिक्त कोटेदार पद को लेकर कल देर शाम तक हुए गहमा गहमी में जनता ने अपना समर्थन दे कर दुर्गेश्वर मिश्रा को अपना कोटेदार चुना।

यह भी पढ़े :थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा गैंगस्टर अपराधी, 20 लाख रुपए की अवैध संपत्ति को किया गया जब्त।

बताते चलें की महीनों पहले से राम अयोध्या राय के इस्तीफा देने पर मुकुन्दपुर ग्राम सभा में कोटेदार का चयन न होने के चलते सलेमगढ़ कोटेदार लड्डू जायसवाल को राशन वितरण का कार्य विभाग द्वारा दिया गया था और ग्रामीणों के मांग पर पिछले वर्ष 12 दिसम्बर को पंचायत भवन पर खुली बैठक करके ब्लाक कर्मीयों ने चुनाव करवाने का प्रयास किया था ।

मगर पर्याप्त संख्या बल और समय पर सुचना न मिलने की बात प्रत्याशी और ग्रामीणों ने कही तब मौके पर उपस्थित ब्लाक से आए अधिकारीयों ने इसे गंभीरता से लेते हुए उपस्थित प्रधान और पंचायत सचिव और पंचायत सहयोगी को निर्देशित किया की अगले माह में डुगडुगी और बैठक का इसतहार जगह जगह चस्पा करवाके निष्पक्ष जनता के बिच चुनाव करवा कर योग्य कोटेदार का चयन किया जाए।

उसी आदेश पर कल 9 जनवरी को सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थित में प्रत्याशी अजय कुमार मिश्रा, अर्पित राय और दुर्गेश्वर मिश्रा ने अपना पर्चा दाखिल किया। जहां निर्धारित समय पर उपस्थित चुनाव करवाने आए ब्लाक अधिकारी रविशंकर जायसवाल सचिव, मैनेजर सिंह एडीओ पंचायत, राजकुमार एडीआईएस और अनुप जायसवाल सचिव ने सबसे पहले सबकी उपस्थित रजिस्टर में दर्ज करवाया और दो घण्टे का समय दिया गया।

साथ ही सभी प्रत्याशियों से कहा की आप अपने समर्थकों के साथ एक जगह पर बैठ जाए। उपस्थित सभी प्रत्याशियों के समर्थकों की संख्या बल की गिनती करने के बाद दुर्गेश्वर मिश्रा को विजयी घोषित किया गया। उनके समर्थकों ने फुलमाला और मिठाई खिला कर अपनी खुशी और समर्थन का इजहार किया, वहीं संख्या बल न होने पर चुनाव हारे अजय कुमार मिश्रा और अर्पित राय ने चुनाव अधिकारी पर अनियमितता का आरोप लगाया। फिलहाल गांव में गहमा गहमी के बीच इमानदार कोटेदार का चयन होने पर ग्रामीणों में संतोष की लहर बना हुआ है।

उपस्थित प्रधान ओमप्रकाश मिश्रा, पुर्व प्रधान पुरूषोत्तम मिश्रा, पुर्व बीडीसी सुर्य नाथ मिश्रा, भुप मिश्रा, राजेन्द्र मिश्रा, कन्हैया मिश्रा, बालेश्वर, सुबाष, चन्द्रशेखर मिश्रा, भानुप्रताप, सचिन, संदीप, श्याम, वृजमोहन, सत्येन्द्र, प्रभात, सहीत सैकड़ों उपस्थित ग्रामीणों ने फुल माला पहनाकर अपनी खुशी और समर्थन का इजहार किया।

वहीं दुर्गेश्वर ने अपनी जीत को ग्रामीणों और सहयोगी की जीत बताते हुए कहा की मैं वादा करता हूं की पुरा प्रयास शासन के निर्देशानुसार पात्रकार्ड धारकों को समय पर व सही तौल के साथ उपलब्ध करवाने का पुरा प्रयास करूगा।

यह भी पढ़े :किसानों का धरना पांचवें दिन अनवरत जारी एन एच 727बी के लिए देय मुआवजा पर संतुष्ट नहीं है किसान