गणेश चतुर्दशी के अवसर पर तमकुही राज में महावीर डोल मेला अखाड़ा का आयोजन संपन्न
कसया के शिल्प कलाकार की कौशल कुशलता के परिणाम स्वरूप झांकी प्रदर्शनी में निकाली गयी गद्दा मूर्ति भोलेनाथ का साक्षात स्वरूप मूर्ति,मेले में भारी भीड़ बिहार की नर्तकी के अदा पर फिदा हुए नौजवानो की सड़कों पर ड़ोल के पीछे उमड़ी भारी भीड़
कृष्णा यादव,तमकुही राज /कुशीनगर। स्थानीय उपनगर में हरितालिका तीज व गणेश चतुर्दशी के अवसर पर गत सोमवार की रात्रि तथा मंगलवार के दिन में महावीरी डोल मेला का आयोजन आयोजकों द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें भारी पुलिस बल व्यवस्था के बीच मेले का भब्य आयोजन हुआ। लगभग 25 की संख्या में डोल नगर पंचायत तमकुही राज के विभिन्न गांव से निकाले गए।
यह भी पढ़ें :61 किलो सुपारी से बनी गणपति बप्पा की मूर्ति
सोमवार की रात्रि लगभग 12बजे के बाद भारी भीड़ मेला में डोल के पीछे-पीछे बाजार के मुख्य सड़कों पर उमड़ पड़ी। रात्रि लगभग 3बजे भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करते हुए सभी डोलों को अपने-अपने पंडाल में वापस भेज दिया गया। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार एक डोल में नृत्य कर रहे नृत्यांगना को ट्राली से नीचे गिरने के कारण गंभीर चोटे लगी।जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। मंगलवार के दिन 4 बजे के बाद बाजार में भीड़ रात्रि से ज्यादा उम्र पड़ी। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भारी पुलिस बल बुलानी पड़ी।
इस मेले में मुख्य आकर्षण आंकड़ा नंबर 4 द्वारा आयोजित झांकी प्रदर्शनी में 20 फीट लंबा 12 फीट ऊंचा हनुमान जी की गदा तथा नारियल की रस्सी व नारियल के फल से बना भोलेशंकर की मूर्ति तथा कसया के कलाकार के द्वारा बनाई गई प्रेम मंदिर का भव्य प्रदर्शन प्रदर्शनी में किया गया। जो पूरे मेले में आकर्षण का केंद्र रहा।
इसके लिए अखाड़ा नंबर 4 के आयोजक बंधुओं का मेले में आए हुए सभी लोगों ने सराहना करते हुए इस आयोजन के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए मेले का आनंद उठाया। मेले में बिहार से आई हुई नृतंगना के डोल के पीछे नौजवानों की मधु मस्त टोली की बेकाबू भीड़ चल रही थी। जिसको काबू करने के लिए स्थानीय पुलिस को परेशानियां भी झेलनी पड़ी। मेले में बहुत भीड़ तथा सकुशल मेले का संचालन के लिए उप जिलाधिकारी विकास चंद्र,पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह कालरा, थाना अध्यक्ष तमकुही नीरज कुमार राय,पुलिस चौकी प्रभारी बीके गुप्ता तमकुही राज तथा भारी पुलिस फोर्स को भारी मशक्कत करनी पड़ी। अंत में मेला सकुशल संपन्न हुआ। मेले में सभी आखड़े के आयोजकों की झांकी सजाई गई। कलाकारों को तथा आए हुए सभी भक्तजनों को नगर पंचायत अध्यक्ष तमकुही राज जेपी गुप्ता ने अभिनंदन करते हुए सबका धन्यवाद ज्ञापित किया है।
यह भी पढ़ें :61 किलो सुपारी से बनी गणपति बप्पा की मूर्ति