गणेश चतुर्थी पूजा पंडाल के आयोजक ईद-ए-मिलाद-उन-नबी जुलूस के मुतवल्लियों के साथ एक अहम बैठक की गई
पुलिस की पैनी निगाह हर व्यक्ति पर है माहौल खराब करने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही- सीओ गोरखनाथ
दिनेश चंद्र मिश्र, मंडल प्रभारी : गोरखपुर। गणेश चतुर्थी और ईद-ए-मिलाद-उन-नबी त्योहारों को लेकर गोरखपुर पुलिस अलर्ट है एसएसपी गोरखपुर डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर गोरखपुर की पुलिस दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए थानों पर पीस मीटिंग करके हर एक गतिविधियों पर नज़र बनाये हुए है।
यह भी पढ़ें :आत्महत्या रोकथाम दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता: जागरूकता फैलाने की अनूठी पहल
क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में थाना गोरखनाथ परिसर में मंगलवार को थाना प्रभारी शशिभूषण राय के नेतृत्व में गोरखनाथ थाना क्षेत्र के सभी पार्षदगण, संभ्रांत व्यक्तियों गणेश चतुर्थी पूजा पंडाल के आयोजको ईद-ए-मिलाद-उन-नबी जुलूस के मुतवल्लियों के साथ एक अहम बैठक की गई। जिसमे जुलूस और गणेश चतुर्थी मूर्ति विसर्जन पर सभी से समस्याओं के बारे में अधिकारियों ने जानकारी हासिल किया। सभी की समस्याओं का समय से निस्तारण करने का पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया।
क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ योगेंद्र सिंह ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि जो पूर्व में परंपरा चली आ रही है। उसी परंपरा के साथ इस बार भी गणेश चतुर्थी और ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व सभी लोग मनाएंगे जुलूस या विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार का पोस्टर बैनर नही होना चाहिए। जिससे किसी की भावना आहत हो अगर किसी ने देश विरोधी नारेबाजी करने की कोशिश किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। विसर्जन और जुलूसों में दो से अधिक साउंड नही होने चाहिए।
शांति समिति के सदस्यों को त्योहारों के दौरान सुरक्षा के समुचित इंतजामों का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि अशांति पैदा करने का प्रयास करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। शांति समिति के सदस्यों से भी आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति-सद्भाव बनाए रखने की जिम्मेदारी संभाले और प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों से निरंतर सम्पर्क में रहें। थाना प्रभारी गोरखनाथ शशिभूषण राय ने लोगो को संबोधित करते हुए कहाँ की पुलिस की नज़र हर एक व्यक्ति पर है।
माहौल खराब करने वालो पर कड़ी कार्यवाही होगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पुलिस की पैनी निगाह रहेगी कोई ऐसा पोस्ट न करे जिससे माहौल खराब हो। इस महत्वपूर्ण बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी ,सभासद, संप्रांत व्यक्ति आज मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :आत्महत्या रोकथाम दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता: जागरूकता फैलाने की अनूठी पहल