गंगा दशहरा पर स्नान के दौरान डूब रहे नवयुवक की पीएसी जवानों ने बचायी जान
वहां मौजूद जनमानस व स्नानार्थियों द्वारा पीएसी जवानों के इस सराहनीय कार्य की अत्यंत प्रशंसा की गई।
दिनेश चंद्र मिश्र, विशेष संवाददाता tv9 भारत समाचार : वाराणसी/उप्र। जनपद गाजीपुर के गायत्री घाट, गौसपुर में गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए आए लव राजभर, पिता देवचंद राजभर, उम्र लगभग 18 वर्ष, निवासी ग्राम सराय बहादुर, शाहबाज कुली, थाना नोनहरा, जनपद गाजीपुर स्नान के दौरान अचानक डूबने लगे।
यह भी पढ़ें :अपनी मां का हाल जानने ऋषिकेश एम्स पहुंचे सीएम योगी
नजर पड़ते ही तत्काल 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी, बाढ़ राहत दल के दलनायक ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में ड्यूटी में तैनात पीसी रूपेश कुमार, मुख्य आरक्षी कृष्ण मोहन पांडेय, आरक्षी धनंजय, रामदास, रामअवध, आशुतोष, बृजेश एवं राहुल द्वारा तत्परता दिखाते हुए अपनी जान की परवाह किए बगैर डूबने से बचा लिया गया एवं तत्काल उचित प्राथमिक उपचार दिया गया।
वहां मौजूद जनमानस व स्नानार्थियों द्वारा पीएसी जवानों के इस सराहनीय कार्य की अत्यंत प्रशंसा की गई। सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी पंकज पांडेय आईपीएस द्वारा उक्त जवानों के इस साहसिक कार्य की सराहना करते हुए पुरष्कृत किया गया।
यह भी पढ़ें :अपनी मां का हाल जानने ऋषिकेश एम्स पहुंचे सीएम योगी