खेती करने गए मजदूर की कड़ाके की धूप लगने से बिगड़ी हालत, डॉक्टर ने किया मृत घोषित

शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पडरौना पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

ओम प्रकाश भास्कर,क्राइम रिपोर्टर – गोरखपुर जोन : छितौनी/ कुशीनगर। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत छितौनी के वार्ड नंबर 9 पतलेश्वर नाथ वार्ड के बृहस्पतिवार दोपहर लगभग 5 बजे श्रीपतनगर से खेती करके घर लौटते वक्त धूप लगने से पुराने शराब भट्टी के पास बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसकी सूचना घर के परिजनों को मिलने पर आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहां खड्डा पर एडमिट करवाया गया। जहां पर शाम को 7:00 बजे डॉक्टरों के द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें :काशी, आगरा को ‘स्वास्थ्य का वरदान’ जल्द, अस्पतालों में जारी नवनिर्माण प्रक्रिया हुई तेज

इस दौरान नगर अध्यक्ष अशोक निषाद और वार्ड के सभासद रमेश निषाद को सूचना मिलने मौके पर पहुंच कर नजदीकी थाना हनुमानगंज को सूचना दिया। सूचना मिलने पर थानाअध्यक्ष अजय पटेल ने अपने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जिलाअस्पताल पडरौना पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

मृतक राजेश निषाद की उम्र 35 वर्ष लगभग है जिसके छोटे-छोटे तीन ननिहाल बच्चे ,अंकुश आशीष ,सीता है बच्चों के ऊपर से पिता के साया हटा जाने से परिजनों के रो-रो के बुरा हाल है।

मौके पर रमेश चंद्र निषाद दिनेश निषाद सुभाष निषाद चंद्रभान निषाद राजेंद्र निषाद रतन कुशवाहा पारस जायसवाल,आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :इस माह के अंत तक तैयार हो जाएगा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे